
दूसरे समुदाय के युवक से हिन्दू युवती ने की शादी | Image Source - Social Media
Hindu girl marries a boy from another community in Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के डिलारी थाना क्षेत्र के गांव मुस्तापुर बडेरा में एक हिन्दू दलित युवती के दूसरे समुदाय के युवक के साथ भागने का मामला सामने आया है। युवक पर युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप है। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है।
घटना उस वक्त तूल पकड़ गई जब सोशल मीडिया पर युवक और युवती का एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में युवती यह कहते हुए दिख रही है कि वह अपनी मर्जी से युवक नाजिम के साथ गई है और इस्लाम धर्म कबूल कर चुकी है।
बताया जा रहा है कि दलित युवती और नाजिम के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे। 9 जुलाई को मौका पाकर नाजिम युवती को लेकर फरार हो गया। परिजनों ने दो दिन से लापता युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। जांच में युवक के साथ संपर्क की पुष्टि हुई, जो दूसरे समुदाय से है।
मामला सामने आने के बाद बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने युवक की तत्काल गिरफ्तारी और युवती की सकुशल बरामदगी की मांग की।
थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि युवती की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच तेजी से की जा रही है। जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
13 Jul 2025 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
