
मुरादाबाद: पिछले दिनों आपने बड़ी संख्या में सूबे भर में होमागार्ड्स की सेवायें समाप्त होने की खबर सुनी होगी। लेकिन अब होमगार्ड्स को लेकर सरकार बेहद गंभीर हैं। जी हां अब आपको सड़कों-चौराहों या थानों में ढीले-ढाले होमगार्ड नहीं दिखेंगे। बल्कि एकदम फिट और आधुनिक असलहों से लैस। चौंक गए न , होमगार्ड्स को आधुनिक पुलिसिंग सिस्टम में फिट करने के लिए मंडल स्तर का ट्रेनिंग सेंटर बनाया गया है। जहां होमगार्ड्स को आधुनिक ट्रेनिंग में अत्याधुनिक हथियार से लेकर साइबर क्राइम से निपटने के भी गुण सिखाये जा रहे हैं। इस ट्रेनिंग से खुद होमगार्ड्स भी बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं।
इतनी लागत से तैयार हुआ केंद्र
कदमों से कदम मिलाते इन जवानों को देखकर आप एक बार हैरान हो सकते हैं। जी हां यह ना तो प्रदेश पुलिस के जवान हैं और ना केंद्रीय पुलिस वालों से इनका संबंध है। यह उत्तर प्रदेश होमगार्ड के जवान है। जो मुरादाबाद स्थित मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र में आधुनिक ट्रेनिंग के लिए पहुंचे हैं। 9 करोड़ 97 लाख की लागत से तैयार हुए इस प्रशिक्षण केंद्र में होमगार्ड के लिए कई पाठ्यक्रम तैयार किए गए हैं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के होमगार्डों के लिए अलग प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है। इस सेंटर के बनने से पहले होमगार्ड किराए की प्रशिक्षण सेंटर में ट्रेनिंग की खानापूर्ति करते थे।
ये दी जाती है ट्रेनिंग
सुबह 4:00 बजे से शुरू होने वाला जवानों का प्रशिक्षण देर शाम तक जारी रहता है। फिजिकल ट्रेनिंग के साथ जवान यहां असलहे चलाना कानून की जानकारी अपराधियों पर नजर रखना और साइबर क्राइम रोकने के गुण भी सीख रहे हैं। जवानों को चेकिंग के दौरान विस्फोटक की पहचान कराने और दबिश के दौरान खुद को सुरक्षित रखने के उपाय भी इस सेंटर में बताए जा रहे हैं।
बदल जाएगा रवैया
कमान्डेंट ट्रेनिंग सेंटर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि केंद्रीय सरकार द्वारा पुलिस आधुनिकरण के लिए दिए जा रहे फंड से होमगार्डों के लिए प्रशिक्षण सेंटर बनाया गया है। तीन मंजिला बैरक के अलावा प्रशासनिक भवन और महत्वपूर्ण कार्यालय यहां बनाए गए हैं। होमगार्डों को अलग-अलग बैच में ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है। इस ट्रेनिंग सेंटर के तैयार होने के बाद अधिकारियों का दावा है। कि प्रशिक्षण के दौरान दी गई ट्रेनिंग से ना सिर्फ होमगार्ड आत्मविश्वास से भरेंगे होंगे बल्कि उनका बॉडी लैंग्वेज भी बदल बदला हुआ नजर आएगा।
Published on:
05 Nov 2019 05:38 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
