26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैंसर और किडनी के रोगियों को सरकार देती है 5 लाख रुपये, ऐसे करना होता है आवेदन

Highlights मुख्‍यमंत्री राहत कोष की तरफ से दी जाती है मदद सीधे अस्‍पतालों के खाते में डाली जाती है रकम पिछले साल 29 मरीजों की सहायता की गई

less than 1 minute read
Google source verification
help

help

मुरादाबाद। कैंसर (Cancer) और किडनी (Kidney) की बीमारी से पीड़ित रोगियों को राज्‍य सरकार की तरफ से मदद दी जाती है। रोगी को अधिकतम 5 लाख रुपये की मदद मुख्यमंत्री राहत कोष (Mukhyamantri Rahat Kosh) से दी जाती है। इलाज के लिए भेजी जाने वाली यह रकम सीधे अस्पतालों के खाते में डाली जाती है।

यह भी पढ़ें:Ghaziabad SSP की सराहनीय पहल, गली-मोहल्‍लों में होने वाले क्राइम की इस नंबर पर करें शिकायत

यह कहा डीएम ने

मुख्यमंत्री राहत कोष से वर्ष 2018 में कैंसर और किडनी रोग से पीड़ित मरीजों के लिए 93 लाख 35 हजार रुपये दिए गए थे। पिछले साल 2019 में यह मदद दोगुनी हो गई थी। पिछले साल ऐसे 29 मरीजों के लिए एक करोड़ 82 लाख 11 हजार रुपये दिए गए। यह धनराशि अस्‍पतालों के खाते में भेजी गई। मुरादाबाद (Moradabad) के डीएम (DM) राकेश कुमार सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक रूप से कमजोर रोगियों की मदद की जाती है। दो साल में जो भी आवेदन आए हैं, उनको मदद दिलाने का प्रयास किया गया है। सरकार की योजना का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचेाने की कोशिश की जाती है।

यह भी पढ़ें: जीरो ड्रग्स अभियान: 8500 लीटर अल्‍कोहल बरामद, 1 करोड़ की बनाई जा सकती है शराब

ऐसे करें आवेदन

मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक मदद लेने के लिए डीएम को प्रार्थना पत्र देना होता है। इसमें रजिस्‍टर्ड अस्पताल रोगी से संबंधित खर्च का प्रस्ताव बनाकर भेजता है। इस प्रस्ताव के साथ ही रोगी के आवेदन की तहसील स्तर के अधिकारियों से जांच कराई जाती है। फिर इसको शासन को भेजा जाता है। डीएम और अस्पताल की रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल के खाते में इलाज की रकम डाल दी जाती है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग