
Huge Sale of Brass Items: आपको बतादें कि यूपी का मुरादाबाद दुनिया भर मे पीतल नगरी के नाम से पहचाना जाता है। यहां के पीतल के आइटम्स देश-विदेश में एक्सपोर्ट किए जाते हैं। तो वहीं दीपावली और धनतेरस पर पीतल कारोबारियों की चांदी कट गई है। त्यौहार पर पीतल के आइटम्स की जमकर खरीदारी की जा रही है।
नई रेंज ने मचाई धूम
इस बार धनतेरस पर मुरादाबाद के कारोबारी जमकर चांदी काटेंगे। साल में एक बार आने वाले सबसे खास मौके के लिए मुरादाबाद में तैयार पीतल और कॉपर के आइटम्स की बंपर और नई रेंज ने देशभर में धूम मचा दी है। खाने और पीने के साथ ही खाना पकाने में काम आने वाले मेटल के उत्पाद धनतेरस के लिए मुरादाबाद से देशभर में सप्लाई हुए हैं।
पीतल के बर्तनों की जमकर हुई सेल
बर्तन बाजार के कारोबारियों ने बताया कि शुद्ध पीतल के बर्तनों की जबरदस्त डिमांड महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात समेत कई राज्यों से आई है। खाना पकाने से जुड़े पीतल के उत्पाद जैसे कढ़ाही, फ्राइंग पैन आदि के लिए बंपर ऑर्डर मिले। खाने के बर्तनों में पीतल की थाली, बाउल, गिलास आदि के लिए खूब ऑर्डर मिलने पर धनतेरस के माल की आपूर्ति कर दी गई। उन्होंने बताया कि मुरादाबाद में पीतल से निर्मित सर्विंग आइटमों के साथ ही कॉपर के मटके और गिलास आदि का दबदबा कई राज्यों में धनतेरस के लिए दिखाई दिया है।
Published on:
07 Nov 2023 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
