
पति ने पत्नी को दी धमकी, करो ये काम वरना लगा दूंगा एचआईवी पॉजिटिव का इंजेक्शन
मुरादाबाद: शहर के मझोला थाना क्षेत्र में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक महिला ने अपनी पति पर आरोप लगाया है कि वो मकान न खाली करने पर एचआईवी पॉजिटिव इंजेक्शन लगाने की धमकी दे रहा है। महिला ने दूसरी शादी की है। पत्नी अपनी बेटी के साथ मकान में रहती है। लेकिन अब पति अपने घरवालों के साथ मिलाकर कमान कब्जाना चाहता है। महिला की शिकायत पर एसएसपी ने मामला दर्ज कर थाना पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं।
की थी दूसरी शादी
एसएसपी को की गयी शिकायत के मुताबिक शहर के शाहपुर तिगरी रोड निवासी महिला ने पहले पति से तलाक लेकर 2008 में शराफतनगर कालोनी हरथला निवासी युवक से दूसरी शादी की है। उसके पहले पति से एक बेटी है। पहले पति से तलाक के बाद महिला को जो रुपये मिले थे उससे उसने शाहपुर तिगरी रोड पर अपने नाम से मकान ले लिया था। अब उसी मकान में बेटी के साथ रहती है।
पति है एचआईवी पॉजिटिव
महिला के अनुसार उसका पति ट्रक ड्राइवर है जो एचआइवी पॉजिटिव है। पति और ससुराल के लोग उसके मकान पर कब्जा करना चाहते हैं। आरोप लगाया कि 15 मई को पति, ससुर व अन्य लोग रात नौ बजे उसके घर में घुस गए। पति कहने लगा मकान खाली कर दो। विरोध करने पर उसने अपने शरीर से इंजेक्शन की निडिल निकाल ली और कहने लगा कि मकान खाली नहीं किया तो उसे और उसकी बेटी को भी एचआइवी पॉजिटिव बना देगा। आरोपित ने महिला पर तेजाब से हमला करने की भी धमकी दी।
होगी सख्त कार्यवाही
एसएसपी जे रविन्दर गौड ने बताया कि मझोला थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
21 May 2019 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
