9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस आंजनेय कुमार सिंह को मिला सेवा विस्तार, एक साल तक बढ़ा कार्यकाल

Moradabad News: आईएएस आंजनेय कुमार सिंह को एक साल का सेवा विस्तार मिल गया है। आईएएस आंजनेय कुमार सिंह मौजूदा समय में मुरादाबाद के मंडलायुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। रामपुर आने के बाद आईएएस अंजनेय कुमार सिंह 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान चर्चा में आए थे।

2 min read
Google source verification
IAS Anjaneya Kumar Singh who sent Azam Khan to jail gets extension in service

Moradabad News Today

Moradabad News Today: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार तेज तर्रार आईएएस आंजनेय कुमार सिंह को रोकने में कामयाब हो गई है। उनकी यूपी में प्रतिनियुक्ति एक साल के लिए बढ़ा दी गई है। आईएएस आंजनेय कुमार सिंह मौजूदा समय में मुरादाबाद के मंडलायुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। सपा के कद्दावर नेता आजम खान के खिलाफ कार्रवाई करने के चलते 2005 बैच के आईएएस अफसर आंजनेय कुमार सिंह चर्चा में आए थे। मंगलवार को केंद्र सरकार की ओर से पत्र जारी कर आंजनेय कुमार सिंह को एक बार फिर एक साल का और सेवा विस्तार दे दिया गया है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार के अनुरोध पर केन्द्र सरकार ने IAS आंजनेय कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। इसको लेकर आदेश भी सामने आ गया है। अंजनेय कुमार सिंह सिक्किम कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। बताते चलें कि 2005 बैच के आईएएस अधिकारी अंजनेय कुमार सिंह अखिलेश यादव की सरकार के समय 16 फरवरी 2015 को प्रतिनियुक्ति पर उत्तर प्रदेश आए थे। बाद में राज्य में योगी सरकार आने के बाद उन्हें फरवरी 2019 में रामपुर का कलेक्टर बना दिया गया था। यहां आते ही उन्होंने आजम खान के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी थी।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद, संभल समेत यूपी के 29 से ज्यादा जिलों में बारिश मचाएगी तबाही, अगले चार दिन खूब बरसेंगे बदरा

यूपी के मऊ जिले में हुआ जन्म

रामपुर आने के बाद आईएएस अंजनेय कुमार सिंह 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान चर्चा में आए थे। एक तरफ उन्होंने चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया, तो दूसरी तरफ इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की थी, जिसमें आजम खान के तमाम करीबी भी शामिल थे। इतना ही नहीं, अंजनेय कुमार सिंह की रिपोर्ट के आधार पर ही चुनाव आयोग ने आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम की सदस्यता को रद्द कर दिया था। बता दें कि 2005 सिक्किम कैडर के आईएएस अधिकारी अंजनेय कुमार सिंह का जन्म यूपी के मऊ जिले के सलाहाबाद गांव में हुआ था। उनके पिता डॉ. महेंद्र सिंह मऊ के डीसीएसके पीजी कॉलेज से भूगोल विभागाध्यक्ष और चीफ प्रॉक्टर के पद से सेवानिवृत्त हैं।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग