27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather Update: यूपी में आज से चलेंगी बर्फीली हवाएं, गिरेगा तापमान, जानें मौसम अपडेट

UP Weather Update: लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 21 दिसंबर यानी गुरुवार से ठंड बढ़ने का पूर्वानुमान पहले ही मौसम केंद्र ने जारी कर दिया था।

less than 1 minute read
Google source verification
Icy winds will blow in UP from today

UP Weather Update Today: गुरुवार यानी आज से उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ने का पूर्वानुमान लखनऊ मौसम केंद्र ने जारी किया है। गुरुवार रात को घना कोहरा छाने का भी पूर्वानुमान लखनऊ मौसम केंद्र ने जारी किया है। इसके अलावा आज से प्रदेश भर में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। बर्फीली हवाओं का असर भी बढ़ेगा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी.

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 21 दिसंबर यानी गुरुवार से ठंड बढ़ने का पूर्वानुमान पहले ही मौसम केंद्र ने जारी कर दिया था। उन्होंने बताया कि आज से तापमान गिरेगा। कोहरा बढ़ेगा। बर्फीली हवाओं का असर भी रहेगा। साथ में ही बादलों की आवाजाही की वजह से धूप का असर नहीं होगा।

ये जिले आज रहेंगे सबसे ठंडे
वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आज जो जिले सबसे ठंडे रहने वाले हैं उसमें मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, बरेली और कानपुर शहर के साथ ही गोरखपुर है। क्योंकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 15 से 20 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।