1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने कानून हाथ में लिया, अब तक दो की मौत, आईजी ने की ये अपील

मुख्य बातें आई जी ने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की वालंटियर के साथ की बैठक बोले ऐसी सूचना सीधे पुलिस को जल्दी से जल्दी दें

2 min read
Google source verification
ramit_sharma.jpg

मुरादाबाद: पिछले तीन चार दिनों में मंडल के अलग-अलग जिलों में लोगों ने बच्चा चोर के शक में कई निर्दोष लोगों को पीटा,जिसमें दो लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। तो वहीँ कई बेकसूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस अफवाह को पुलिस भी रोक पाने में नाकामयाब हो रही है। इसी को लेकर आज आई जी रमित शर्मा ने सोशल मीडिया वालंटियर के साथ पुलिस लाइन में एक बैठक की और सभी से अफवाह रोकने की अपील की। उन्होंने कहा कि कहीं से भी कोई इस तरह की सूचना आये उसे तुंरत पुलिस से साझा करें। ताकि घटना को रोका जा सके।

Breaking: डेयरियां हटाने गई कैंट बोर्ड की टीम और पुलिस पर जबरदस्त पथराव, घेरकर पीटा, पांच घायल

दो की हो चुकी मौत

यहां बता दें कि मंगलवार को संभल में भीड़ ने दो भाइयों को बच्चा चोर समझकर इतना पीटा की एक की मौत हो गयी। इसी तरह बुधवार को भी अमरोहा के आदमपुर थाना क्षेत्र में एक भिखारी को लोगों ने बच्चा चोरी के शक में पीटा और पुल से फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। संभल पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त की है। गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। इसी तरह मुरादाबाद, बिजनौर, और रामपुर में भी घटनाएं सामने आयीं हैं। बीते 36 घंटों में 9 मामले ऐसे आये हैं। जिस पर खुद डीजीपी ने भी संज्ञान लेकर ऐसे लोगों पर रासुका लगाने की बात कही है।

MNC के मैनेजर की जनवरी में हुई थी शादी, पत्नी से फोन पर बात करने के बाद की आत्महत्या

की ये अपील

पुलिस में आईजी रमित शर्मा ने लोगों से अपील की कि आगामी त्यौहार जो आ रहे हैं, उन्हें मिलजुल कर मनाएं। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। ऐसा कोई बच्चा चोरी का मामला पूरे रेंज में नहीं आया। जो भी अफवाह फैलाए उसकी शिकायत पुलिस से करें।