
मुरादाबाद: पिछले तीन चार दिनों में मंडल के अलग-अलग जिलों में लोगों ने बच्चा चोर के शक में कई निर्दोष लोगों को पीटा,जिसमें दो लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। तो वहीँ कई बेकसूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस अफवाह को पुलिस भी रोक पाने में नाकामयाब हो रही है। इसी को लेकर आज आई जी रमित शर्मा ने सोशल मीडिया वालंटियर के साथ पुलिस लाइन में एक बैठक की और सभी से अफवाह रोकने की अपील की। उन्होंने कहा कि कहीं से भी कोई इस तरह की सूचना आये उसे तुंरत पुलिस से साझा करें। ताकि घटना को रोका जा सके।
दो की हो चुकी मौत
यहां बता दें कि मंगलवार को संभल में भीड़ ने दो भाइयों को बच्चा चोर समझकर इतना पीटा की एक की मौत हो गयी। इसी तरह बुधवार को भी अमरोहा के आदमपुर थाना क्षेत्र में एक भिखारी को लोगों ने बच्चा चोरी के शक में पीटा और पुल से फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। संभल पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त की है। गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। इसी तरह मुरादाबाद, बिजनौर, और रामपुर में भी घटनाएं सामने आयीं हैं। बीते 36 घंटों में 9 मामले ऐसे आये हैं। जिस पर खुद डीजीपी ने भी संज्ञान लेकर ऐसे लोगों पर रासुका लगाने की बात कही है।
की ये अपील
पुलिस में आईजी रमित शर्मा ने लोगों से अपील की कि आगामी त्यौहार जो आ रहे हैं, उन्हें मिलजुल कर मनाएं। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। ऐसा कोई बच्चा चोरी का मामला पूरे रेंज में नहीं आया। जो भी अफवाह फैलाए उसकी शिकायत पुलिस से करें।
Published on:
29 Aug 2019 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
