28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moradabad News: शादी में पानी मांगने पर घरातियों ने बरातियों को पीटा, रिपोर्ट दर्ज

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में एक शादी में पानी मांगने पर घरातियों ने बरातियों की पिटाई कर दी।

less than 1 minute read
Google source verification
In Moradabad housewives beat up groomsmen for asking for water wedding

Moradabad News: मुरादाबाद में नगर के रेलवे स्टेशन रोड पर शनिवार रात एक शादी में पानी मांगने पर घरातियों ने बरातियों की पिटाई कर दी। हमले में दूल्हे के पिता पप्पू सिंह, मामा, चाचा सहित कई बराती घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में दुल्हन पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। हालांकि रिश्तेदारों ने किसी तरह समझा दुल्हन की विदाई कराई।

थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव रुस्तमपुर तिगरी निवासी पप्पू सिंह ने इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर घटना की जानकारी दी। बताया कि शनिवार शाम उसके बेटे की बरात बिलारी नगर स्थित स्टेशन रोड पर आई थी। शादी समारोह की रश्में पूरी होने के बाद दुल्हन की विदाई होने लगी तो दूल्हा पक्ष के लोगों ने दुल्हन पक्ष के लोगों से पानी पिलाने का अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें:यूपी के इस इलाके में चलेगी धूलभरी आंधी, बारिश और बिजली कड़कने की भी चेतावनी

पप्पू सिंह का आरोप है कि पानी मांगने पर दुल्हन पक्ष के रिश्तेदारों कुलदीप, हरविंदर, बेबीराज, अरुण और संजीव निवासी रेलवे स्टेशन रोड बिलारी ने गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में पप्पू के साथ, उसके छोटे भाई राजकुमार, साला तीरथ सहित कई बरातियों को चोटें आई हैं। शोर सुन कुछ रिश्तेदारों ने विवाद शांत कराकर दुल्हन को विदा कराया। पुलिस ने इस मामले में कुलदीप, अरुण, संजीव, हरविंदर और बेबीराज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।