
Moradabad News: बेटी से बात करने पर युवक को पीट-पीटकर मार डाला..
Moradabad News: मुरादाबाद से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक युवक रात में प्रेमिका के घर पहुंच गया। युवती के परिवार ने दोनों को कमरे में पकड़ लिया। इस पर युवती के परिवार ने प्रेमी युगल को बेरहमी से पीटा। जिसमे युवक की मौत हो गई, जबकि युवती की हालत गंभीर है।
युवती को गंभीर हालत में मेरठ में भर्ती कराया गया। मुरादाबाद की डिलारी पुलिस मामले की जांच कर रही है। 29 वर्षीय युवक का पास में ही रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रविवार रात करीब नौ बजे प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके कमरे में पहुंच गया। बेटी के कमरे से आहट पाकर प्रेमिका के पिता ने दरवाजा खुलवाया और दोनों को कमरे में देखकर आपा खो दिया। परिजनों ने दोनों की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी।
किसी तरह युवक अपने घर की तरफ भाग निकला। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डिलारी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर परिजन उसे लेकर मेरठ चले गए। वहीं घायल युवक को उसके परिजन निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Published on:
04 Feb 2025 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
