
Railway News: ट्रेनों में बढ़ रही यात्रियों की भीड़..
Moradabad Railway News Today: फिरोजपुर मंडल में साहनेवाल-अमृतसर रेलखंड में नॉन इंटरलॉकिंग से रेल यात्रियों की परेशानियां बढ़ गईं हैं। रेल मरम्मत व सुधार के चलते कई ट्रेनों के संचालन में फेर बदल किया गया है। 13 दिनों तक चलने वाले ब्लॉक के कारण ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव बढ़ा है। पंजाब जाने वाले तमाम ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है।
साहनेवाल-अमृतसर सेक्शन में प्री नॉन इंटरलॉकिंग की वजह से 27 नवंबर तक रेल संचालन बाधित रहेगा। ब्लॉक के चलते रेलवे अमृतसर रूट की बीस ट्रेनों को अलग-अलग दिनों में रद किया गया है। पूर्णिया कोर्ट जनसाधारण एक्सप्रेस छह दिन व हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस तीन दिन के लिए रद रहेगी। जलियावाला बाग, अमृतसर जनसाधारण व कानपुर-अमृतसर समेत छह ट्रेनों को अंबाला व चंडीगढ़ तक चलाया जाएगा। ये ट्रेनें वहीं से संचालित होंगी।
शुक्रवार से ट्रेनों के संचालन में रद्दो-बदल से पंजाब रूट की अन्य ट्रेनों पर भीड़ का दबाव बढ़ने लगा है। अभी छठ के बाद बिहार की ओर से आने वाले यात्रियों की भीड़ है। बिहार व हावड़ा से चलने वाली तमाम ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। शनिवार को मुरादाबाद पहुंची अमृतसर जनसाधारण ट्रेन में भीड़ रही।
Published on:
16 Nov 2024 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
