
लखनऊ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच जिताऊ आखिरी ओवर डालकर चर्चा का केंद्र बन गए हैं।
Mohsin khan:आईपीएल 2023 का 63वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ ने मुंबई को 5 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही लखनऊ ने अपने प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखा। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को 178 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 172 रन ही बना पाई।
इस जीत के हीरो रहे लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान। मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी। क्रीज पर टिम डेविड और कैमरून ग्रीन जैसे आक्रामक बल्लेबाज थे लेकिन मोहसिन ने शानदार गेंदबाजी कर टीम को यादगार जीत दिलायी। इस जीत से लखनऊ की टीम प्लेऑफ में जगह पक्की करने के करीब पहुंची।
"क्रिकेट खेलने का भरोसा छोड़ दिया था भरोसा"
मोहसिन ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक समय था जब मैंने क्रिकेट खेलने का भरोसा छोड़ दिया था, क्योंकि मेरा हाथ उठता भी नहीं था। बहुत कोशिश करके हाथ किसी तरह उठाता था तो यह सीधा नहीं होता था। यह चिकित्सा संबंधी बीमारी थी। मैं उस समय को याद करके डर जाता हूं, क्योंकि डॉक्टरों ने कहा था कि अगर मैं सर्जरी में एक महीना और विलंब करता, तो मेरा हाथ भी काटना पड़ सकता था।''
बंद हो गई थीं धमनियां
इस 24 साल के तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘मै चाहूंगा कि किसी भी क्रिकेटर को यह बीमारी ना हो। यह अजीब तरह की बीमारी थी। मेरी धमनियां पूरी तरह से बंद हो गयी थीं। इनमें खून के थक्के जम गये थे। क्रिकेट संघ (उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ), राजीव शुक्ला सर, मेरी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजायंट्स , मेरे परिवार ने इस मुश्किल समय (Mohsin Khan on his injury time bad phase) में काफी समर्थन किया, सहयोग दिया। सर्जरी से पहले और उसके बाद मैंने बहुत ही कठिन समय देखा है लेकिन सब ने मेरा साथ दिया।''
अच्छी गंद डालने के बारे में सोच रहा थाः मोहसीन
आखिरी ओवर की योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘जाहिर है कि इसका दबाव होता है। मैं मैदान में वही करने की कोशिश कर रहा था जो हम आमतौर पर अभ्यास के दौरान करते है। मैं 10 या 11 रन का बचाव करने के बारे में नहीं सोच रहा था। मैं छह अच्छी गेंद डालने के बारे में सोच रहा था।''
Updated on:
17 May 2023 07:30 pm
Published on:
17 May 2023 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
