
मुरादाबाद: सोमवार को नवांगतुक एसपी सिटी (SP CITY) आईपीएस (IPS) अमित कुमार आनन्द ने चार्ज लिया था, वहीँ उन्होंने 24 घंटे के अंदर शहर क्षेत्र की सीमा में 26 वारंटियों व चार वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अपराधियों में हड़कंप मचा दिया है। एसपी सिटी ने बताया कि इनकी काफी समय से तलाश थी। सभी थानों को टास्क देकर इन्हें गिरफ्तार किया गया है। इससे निश्चित रूप से अपराधों में कमी आएगी।
इतने किये गिरफ्तार
हाल ही में एसपी सिटी का तबादला हो गया था, सोमवार को नए एसपी सिटी के रूप में आईपीएस (IPS) अमित कुमार आनन्द ने चार्ज लिया। चार्ज लेते ही उन्होंने अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान छेड़ दिया। एसपी सिटी ने सभी थानों को वारंटियों के साथ ही वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। यही नहीं खुद भी निगरानी करते रहे। जिसमें पुलिस ने 26 वारंटी व चार वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है। वहीँ एसपी सिटी ने कहा कि ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
Published on:
05 Nov 2019 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
