9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजब गजब: शिव का ये भक्त मन्नत पूरी होने पर 70 किलोमीटर से पेट के बल ला रहा कांवर

भोले नाथ ने उसकी मन्नत पूरी की थी तो आज वो अपना वादा पूरा कर रहा है। और सोमवार को शहर के चौरासी घंटा मंदिर में जलाभिषेक करेगा।

2 min read
Google source verification
moradabad

अजब गजब: शिव का ये भक्त मन्नत पूरी होने पर 70 किलोमीटर से पेट के बल ला रहा कांवर

मुरादाबाद: सावन में शिवभक्ति की अनूठी छठा हर ओर देखने को मिल रही है। बड़ी संख्या में कांवर लेकर शिवभक्त अपनी कांवर लेकर भगवान शिव पर चढाने के लिए अपने गंतव्य को पहुंच रहे हैं। हर तरफ मानो जैसे शिव की नगरी में सिवाय शिवभक्तों के कुछ नजर ही नहीं आ रहा हो। कुछ ऐसा ही नजारा इन दिनों महानगर में दिल्ली रोड और हरिद्वार रोड पर भी देखने में आ रहा है। इन्हीं में से एक अदभुत नजारा दिल्ली रोड पर देखने को मिला। जब महानगर का कंजरी सराय निवासी युवक जमीन पर लेटकर कांवर लेकर आ रहा है। जब उससे पुछा गया तो बोला कि भोले नाथ ने उसकी मन्नत पूरी की थी तो आज वो अपना वादा पूरा कर रहा है। और सोमवार को शहर के चौरासी घंटा मंदिर में जलाभिषेक करेगा।

रक्षाबंधन से पहले भार्इ ने बहन के लिए उठाया ये कदम तो बदमाशों ने दे दी खौफनाक सजा

शिव ने पूरी की थी मन्नत


शहर के कजरी सराय के रहने वाले बंटी ने भगवान शिव से सावन के महीने में एक मन्नत मांगी थी,जो पूरी होने पर वह कंजरी सराय से ब्रजघाट के लिए जल लेने के लिए रवाना हुआ। बंटी का कहना है कि वह 5 दिन पहले ब्रजघाट के लिए जल लेने गया था और रात में चलकर उसने यह 70 किलोमीटर की दूरी को पेट के बल चलकर पूरा किया है। बंटी का कहना है भगवान शिव की शरण में जाने के बाद हर किसी की मन्नत पूरी होती है। आज शिव भगवान ने मेरी मन्नत पूरी की है। साथ ही भोले ने कहा कि वह दिन रात चलकर सावन के चौथे सोमवार को मुरादाबाद के सुप्रसिद्ध मंदिर 84 घंटा पर जलाभिषेक करेगा।

Today rashifal जानिए आज का राशिफल, आैर देखिए क्या कहते हैं आज आपके सितारे

हर कोई आश्चर्यचकित

भक्ति का ये कौतुहल देखने के लिए हाइवे पर लोगों की भीड़ भी लग गई। क्यूंकि जमीन पर पेट के बल लेटकर इतना लम्बा रास्ता तय करना आसान नहीं है। हर कोई हैरान था। लेकिन बंटी अपनी भक्ति में मगन अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहा था।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग