11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘शाम तक बच्चे को बचा सको तो बचा लो, नहीं तो कत्ल कर देंगे’ इसके बाद जो हुआ…

अपहर्ताओं ने बेखौफ होकर अपहरण की वारदात को दिनदहाड़े दिया अंजाम

2 min read
Google source verification
kidnapping

संभल. योगी सरकार भले ही अपराध पर काबू पाने के दावे कर रही है, लेकिन जमीन पर इसका कहीं भी असर दिखाई नहीं दे रहा है। लगातार एनकाउंटर के बाद भी प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद है। हालात ये है कि कोई दिन ऐसा नहीं जाता है, जब महिलाओं के साथ छेड़छाड़, बलात्कार, हत्या या अपहरण की खबरें नहीं आती हो। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के संभल के चन्दौसी स्थित कॉलेज के एक छात्र के अपहरण की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। दरअसल, यहां बीए सेकंड ईयर के छात्र का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। इसके बाद अपहर्ताओं ने छात्र के परिजनों को फोन पर मैसेज भेजकर परिवार और पुलिस को खुली चुनौती दी। आपराधियों ने मैसेज में लिखा कि शाम तक अपने बच्चे को बचा सको तो बचा लो, नहीं तो तुम्हारे बच्चे को कत्ल कर देंगे। यानी चन्दौसी में अपराधी मस्त और पुलिस पस्त जैसा नजारा देखने को मिला।

यह भी पढ़ेंः मायावती के खिलाफ सीबीआई जांच शुरू होने पर बसपा के दिग्गज नेता ने दिया चौंकाने वाला बयान

दरअसल, संभल के बहजोई थाना इलाके के गांव कानऊ धामपुर के रहने वाले कुमर पाल के बेटे चन्दौसी के श्याम सुन्दर स्मारक महाविद्यालय में बीए सेकेंड ईयर के छात्र विनोद कुमार का कुछ अज्ञात लोगों ने दिनदहाड़े किडनैप कर लिया। विनोद के अपहरण करने के बाद अपहरणकर्ताओं ने उसके परिजनों के मोबाइल पर मैसेज भेजा। इस मैसेज में लिखा था कि रोक सको तो रोक लो, नहीं तो शाम तक तुम्हारे बेटे का कत्ल कर देंगे। ये मैसेज पढ़ते ही विनोद के परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने आनन-फनन में अपने बच्चे को जिंदा बरामद कर लाने की गुहार लगाते हुए चन्दौसी थाने में एफआईआर लिखाने पहुंच गए।

यह भी पढ़ेंः बुलंदशहर पहुंचे योगी के मंत्री भूले मर्यादा, अफसरों को खुलेआम दी धमकी



यह VIDEO भी देखेंः युवक की हत्या का हुआ सनसनीखेज खुलासा

अपहृत विनोद के परिजनों की फरियाद सुनते ही पुलिस वालों के भी होश उड़ गए। आनन-फानन में पुलिस ने थाने में अपहरण की एफआईआर दर्ज कर तत्काल पुलिस टीमें बना कर तलाश शुरू कर दी है। सीओ चन्दौसी ने पुलिस अधीक्षक राधे मोहन भरद्वाज को मामले को गंभीर से लेने की हिदायत दी और कहा कि इस मामले में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। खबर लिखे जाने तक अपहृत छात्र विनोद का कोई अता-पता नहीं लग पाया था। इस बीच बेटे का अपहरण होने की वजह से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग