10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमी से शादी रचाने आई प्रेमिका का दिनदहाड़े नाटकीय ढंग से अपहरण

एसएसपी कार्यालय से मात्र बीस मीटर की दूरी पर हुई अपहरण की घटना

2 min read
Google source verification
moradabad

मुरादाबाद. कलेक्ट्रेट परिसर में प्रेमी से शादी करने आई प्रेमिका को दिनदहाड़े कुछ लोग कार में डालकर जबरन उठा ले गए। एसएसपी कार्यालय से मात्र बीस मीटर की दूरी पर हुए हंगामे के दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने युवती को बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग युवती को उठा ले जाने में कामयाब हो गए। वहीं बेचारा प्रेमी केवल शोर मचाता रहा और कुछ नहीं कर पाया।

जानिये क्या हुआ, जब नशे में धुत वर्दीधारी ने खुलेआम पेंट में ही कर दिया पेशाब, देखें वीडियो-

जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर तीन बजे मुरादाबाद कचहरी परिसर के मुख्य मार्ग पर एक स्लेटी रंग की कार आकर रुकी और कुछ महिलाएं और पुरूष एक युवती को खीचते हुए कार की तरफ ले गए। इसके बाद जबरदस्ती उस युवती को कार के अंदर धकेल दिया गया। वहीं मौके पर खड़ा एक युवक इस भीड़ का विरोध करता रहा, लेकिन वह अकेला होने के कारण कुछ नहीं कर पा रहा था। बीच कचहरी शोर होने पर भीड़ जमा हो गई और कार को चारों तरफ से घेर लिया गया। इसके बाद लोगों ने दो-तीन लोगों को कार से उतारकर पकड़ लिया। इसी दौरान कार में नीचे की तरफ पड़ी हुई युवती बचाओ बचाओ की आवाज लगाते हुए चिल्लाती रही। वहीं कार के बाहर उसका प्रेमी उसे छुड़ाने का भरसक प्रयास करता रहा, लेकिन उसके बाद भी भीड़ को चीरती हुई कार मौके से फरार हो गई।

यह भी पढ़ें- स्कूल में जहरीला खाना खाने से डेढ़ सौ से ज्यादा बच्चे बीमार, स्कूल ने दबाया मामला, केस दर्ज

इसी बीच थाना सिविल लाइन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपी पक्ष के एक युवक को मौके से पकड़ लिया और थाने ले गई। वहीं प्रेमी महेश ने बताया कि हम दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी करने आए थे।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अन्य बड़ी खबरें देखने के लिए यहां क्लिक करें-


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग