
तेज गेंदबाज मोहम्म शमी की बढ़ी मुश्किलें, इस तारीख को कोलकाता कोर्ट में पेशी के आदेश
मुरादाबाद: एशिया कप से बाहर चल रहे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की निजी जिन्दगी में चला आ रहा तूफ़ान थमा नहीं है। दिनोदिन उनकी मुश्किलें बढती जा रहीं हैं। जी हां पत्नी हसीन जहां से चल रहे विवाद में उन्हें कोलकाता के अलीपुर कोर्ट ने 14 नवम्बर को व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने के निर्देश दिए हैं। पत्नी हसीन जहां के मुताबिक कोर्ट में 20 सितम्बर को न पहुंचने पर नारजगी जताई थी। इसलिए उन पर अदालत की अवमानना की कार्यवाही भी हो सकती है। अगर वे इस बार पेश नहीं हुए।
इस तारीख को पेश होना होगा
क्रिकेटर शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच वाद मार्च के पहले सप्ताह में इसी साल आया था। जिसमें हसीन जहां ने कई सनसनीखेज आरोप शमी पर लगाए थे। जिसके बाद से दोनों में अलगाव चला आ रहा है। इसी बीच पत्नी हसीन जहां ने शमी और उनके परिवार के खिलाफ कोलकाता में अलीपुर कोर्ट में वाद दायर कर दिया। जिसमें 20 सितम्बर को सुनवाई होनी थी लेकिन शमी नहीं पहुंचे। जिस पर कोर्ट ने नाराजगी जताई। अब उन्हें 14 नवम्बर को खुद हाजिर होने को कहा है।
शमी ने नोटिस से किया इंकार
वहीँ उधर शमी ने इस मामले में बताया कि उन्हें कोर्ट से कोई नोटिस जा जानकारी नहीं मिली। जिस कारण वे कोर्ट नहीं पहुंचे। फ़िलहाल अब आगे की कार्यवाही की जाएगी।
परिवार संग गांव में हैं शमी
शमी इन दिनों अमरोहा अपने पैतृक गांव में ही परिजनों के साथ हैं। शुक्रवार को ताजिये में करंट आने पार झुलसे लोगों को देखने के लिए शमी अस्पताल भी पहुंचे थे। शमी इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। लिहाजा उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ भी डिस्टर्ब चल रही है। जिस कारण वे ज्यादा वक्त परिवार और नजदीकियों के साथ बिता रहे हैं।
मार्च में उजागर हुआ था विवाद
शमी की जिन्दगी में तूफ़ान मार्च के पहले सप्ताह में आया था जब उनकी पत्नी हसीन जहां ने फेसबुक पर उन पर धोखेबाजी का आरोप लगाते हुए कई पोस्ट किये थे। यही नहीं उन पर कई लड़कियों से सम्बन्ध के साथ ही मैच फिक्सिंग जैसा संगीन आरोप भी लगा था। लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें जांच के बाद क्लीन चिट दे दी थी । लेकिन पत्नी हसीन जहां के हमले लगातार जारी हैं।
Published on:
23 Sept 2018 08:21 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
