
murder
मुरादाबाद: जनपद के ठाकुरद्वारा में होली के दिन हुए विवाद के चलते पड़ोस के लोगों ने मजदूर की सरियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मजदूर की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हत्या आरोपियों की तलाश कर रही है।
महिला ने एक साथ दिया इतने बच्चों को जन्म, अब हर तरफ हो रही चर्चा
ये है मामला
ठाकुरद्वारा के गांव काला झंडा निवासी रोहताश का होली के दिन पड़ोस में ही रहने वाले इंद्रपाल से किसी बात पर विवाद हो गया था। जिसके बाद लोगों ने उनके बीच समझौता करा दिया था। आरोप है कि बुधवार की सुबह इंद्रपाल अपने दो बेटों के साथ रोहताशके घर पहुंचा और उस पर सरियों से हमला बोल दिया। चीख पुकार सुनकर परिवार के लोगों ने किसी तरह रोहतास को बचाया। लेकिन जब तक वह बुरी तरह घायल हो चुका था। इसी बीच हमलावर मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में मारपीट में घायल रोहतास को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। रोहतास की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर पर हत्या आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
Published on:
11 Mar 2020 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
