
तेंदुए की चालाकी के आगे वन विभाग भी फेल, पिंजरे तक आया और फिर ......
मुरादाबाद: जनपद की ठाकुरद्वारा तहसील में लगातार तेंदुए का आतंक बना हुआ है । दो बच्चों की मौत के बाद इलाके के लोगों में वन विभाग के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है। यही नहीं तेंदुआ अब आये दिन इंसानी आबादी में आकर लोगों पर हमला कर रहा है। जिसको लेकर लोगों में और भी खौफ बढ़ गया है। वन विभाग ने लखनऊ से एक्सपर्ट बुलाने के साथ ही तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया। लेकिन हैरानी तब हुई जब तेंदुआ पिंजरे तक आया और उसके आस पास बैठा भी रहा । ये तस्वीरें पिंजरे के बाहर लगे कैमरे में कैद हो गयीं। जिससे लोग और डर गए हैं।
जिम कार्बेट से लगी है सीमा
ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र की ज्यादातर सीमा उत्तराखण्ड के जिम कार्बेट पार्क से लगी हुई है। जिसके चलते जंगली जानवर आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंच जाते है। जिम कार्बेट पार्क के साथ-साथ रामगंगा और कोसी नदी के किनारे भी जंगली जानवर एक जगह से दूसरी जगह आसानी से चले जाते है। ठाकुरद्वारा क्षेत्र में पिछले महीनें आदमखोर तेंदुए ने एक बच्चे को शिकार बनाया था। जबकी एक मासूम बच्ची को परिजनों ने बमुश्किल तेंदुए के हमले से बचाया था। छह महीने पहले भी इस क्षेत्र में तेंदुए के हमले से एक युवक की मौत हो गयी थी। क्षेत्र में लगातार तेंदुए के हमले से लोग घरों में कैद होने को मजबूर है और शाम ढलते ही इलाके में सन्नाटा पसर जाता है।
एक्सपर्ट बाहर से बुलाए
वन विभाग की लाख कोशिशों के बाद भी जब तेंदुआ पकड़ में नहीं आया तो लखनऊ और रामनगर से टीमें बुलाकर तेंदुए को तलाश किया जा रहा है। ठाकुरद्वारा की आबादी वाले क्षेत्र के पास वन विभाग द्वारा पिंजरे लगाए गए है, साथ ही तेंदुए की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरों के साथ ही लाइट विजन कैमरे भी लगाए गए है। वन विभाग ने जब दो दिन पहले की रिकार्डिंग चैक करवाई तो उसमें पिंजरे के पास टहलता तेंदुआ नजर आया। इन तस्वीरों में तेंदुआ पिंजरे के पास टहलता तो नजर आ रहा है,लेकिन वह पिंजरे के अंदर दाखिल होता नजर नहीं आता। एक घण्टे से ज्यादा वक्त तक तेंदुआ पिंजरे के पास टहलने के बाद जंगल में गायब हो जाता है।
कैमरे में हुआ कैद
वन विभाग के कैमरों में रिकार्ड हुई इन तस्वीरों के सामने आने के बाद स्थानीय लोग एक बार फिर दहशत में नजर आ रहें है। स्थानीय लोगों के मुताबिक वन विभाग की लाहपरवाही और निष्क्रियता के चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। अधिकांश घरों में बच्चे दिन भर घर पर रहने को मजबूर है और परिजन उन्हें स्कूल भी नहीं भेज रहें। खेतों में किसान एक साथ जाकर काम कर रहें है और शाम होने से पहले घर लौटना उनकी मजबूरी है।
जल्द पकड़ने का दावा
डीएफओ कन्हैया पटेल के मुताबिक तेंदुए को पकड़ने के लिए हरसम्भव प्रयास किये जा रहें है लेकिन इस प्रक्रिया में काफी समय लग सकता है। वन विभाग लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रहा है। कैमरों में कैद तस्वीरों के बाद वन विभाग को आशंका है की क्षेत्र में एक से ज्यादा तेंदुए घूम रहे है।
Published on:
02 Oct 2018 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
