12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेंदुए की चालाकी के आगे वन विभाग भी फेल, पिंजरे तक आया और फिर ……

तेंदुआ पिंजरे तक आया और उसके आस पास बैठा भी रहा । ये तस्वीरें पिंजरे के बाहर लगे कैमरे में कैद हो गयीं। जिससे लोग और डर गए हैं।

2 min read
Google source verification
moradabad

तेंदुए की चालाकी के आगे वन विभाग भी फेल, पिंजरे तक आया और फिर ......

मुरादाबाद: जनपद की ठाकुरद्वारा तहसील में लगातार तेंदुए का आतंक बना हुआ है । दो बच्चों की मौत के बाद इलाके के लोगों में वन विभाग के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है। यही नहीं तेंदुआ अब आये दिन इंसानी आबादी में आकर लोगों पर हमला कर रहा है। जिसको लेकर लोगों में और भी खौफ बढ़ गया है। वन विभाग ने लखनऊ से एक्सपर्ट बुलाने के साथ ही तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया। लेकिन हैरानी तब हुई जब तेंदुआ पिंजरे तक आया और उसके आस पास बैठा भी रहा । ये तस्वीरें पिंजरे के बाहर लगे कैमरे में कैद हो गयीं। जिससे लोग और डर गए हैं।

Big Breaking-VIDEO: अश्लील MMS हुआ वायरल, भाजपा की महिला विधायक बोली 'मेरा नहीं है यह वीडियो', मचा हड़कंप

जिम कार्बेट से लगी है सीमा

ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र की ज्यादातर सीमा उत्तराखण्ड के जिम कार्बेट पार्क से लगी हुई है। जिसके चलते जंगली जानवर आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंच जाते है। जिम कार्बेट पार्क के साथ-साथ रामगंगा और कोसी नदी के किनारे भी जंगली जानवर एक जगह से दूसरी जगह आसानी से चले जाते है। ठाकुरद्वारा क्षेत्र में पिछले महीनें आदमखोर तेंदुए ने एक बच्चे को शिकार बनाया था। जबकी एक मासूम बच्ची को परिजनों ने बमुश्किल तेंदुए के हमले से बचाया था। छह महीने पहले भी इस क्षेत्र में तेंदुए के हमले से एक युवक की मौत हो गयी थी। क्षेत्र में लगातार तेंदुए के हमले से लोग घरों में कैद होने को मजबूर है और शाम ढलते ही इलाके में सन्नाटा पसर जाता है।

आज का राशिफल, 3 अक्टूबर 2018: वृषभ राशि के जीवन में आने वाला है बदलाव, रहे तैयार जाने कैसा रहेगा आज का दिन

एक्सपर्ट बाहर से बुलाए

वन विभाग की लाख कोशिशों के बाद भी जब तेंदुआ पकड़ में नहीं आया तो लखनऊ और रामनगर से टीमें बुलाकर तेंदुए को तलाश किया जा रहा है। ठाकुरद्वारा की आबादी वाले क्षेत्र के पास वन विभाग द्वारा पिंजरे लगाए गए है, साथ ही तेंदुए की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरों के साथ ही लाइट विजन कैमरे भी लगाए गए है। वन विभाग ने जब दो दिन पहले की रिकार्डिंग चैक करवाई तो उसमें पिंजरे के पास टहलता तेंदुआ नजर आया। इन तस्वीरों में तेंदुआ पिंजरे के पास टहलता तो नजर आ रहा है,लेकिन वह पिंजरे के अंदर दाखिल होता नजर नहीं आता। एक घण्टे से ज्यादा वक्त तक तेंदुआ पिंजरे के पास टहलने के बाद जंगल में गायब हो जाता है।

अब इस जिले में दलितों और सवर्ण में ठनी, पूरे इलाके में दहशत से छाया सन्नाटा

कैमरे में हुआ कैद

वन विभाग के कैमरों में रिकार्ड हुई इन तस्वीरों के सामने आने के बाद स्थानीय लोग एक बार फिर दहशत में नजर आ रहें है। स्थानीय लोगों के मुताबिक वन विभाग की लाहपरवाही और निष्क्रियता के चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। अधिकांश घरों में बच्चे दिन भर घर पर रहने को मजबूर है और परिजन उन्हें स्कूल भी नहीं भेज रहें। खेतों में किसान एक साथ जाकर काम कर रहें है और शाम होने से पहले घर लौटना उनकी मजबूरी है।

शर्मनाक! वार्डन ने छात्रों को एक लाइन में खड़ा कर उतारी बेल्ट और फिर जो हुआ उसका वीडियो हो गया Viral

जल्द पकड़ने का दावा

डीएफओ कन्हैया पटेल के मुताबिक तेंदुए को पकड़ने के लिए हरसम्भव प्रयास किये जा रहें है लेकिन इस प्रक्रिया में काफी समय लग सकता है। वन विभाग लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रहा है। कैमरों में कैद तस्वीरों के बाद वन विभाग को आशंका है की क्षेत्र में एक से ज्यादा तेंदुए घूम रहे है।