31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा विधायक ने फेसबुक पर डाला ऐसा फोटो की अफसरों में मच गया हड़कंप

—मतदान करने के बाद फेसबुक अपलोड की थी फोटो —मुरादाबाद लोकसभा प्रत्याशियों पर आचार संहिता के उल्लघंन का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
bsp

सपा विधायक ने फेसबुक पर डाला ऐसा फोटो की अफसरों में मच गया हड़कंप

मुरादाबाद. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को यूपी की 10 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मुरादाबाद लोकसभा सीट पर मतदान जारी है। इस सीट से भाजपा से कुंवर सर्वेश, कांग्रेस से इमरान प्रतापगढ़ी और गठबंधन से चुनाव लड़ रहे एसटी हसन के बीच त्रिकोणीय मुकाबला दिखाई दे रहा है। मंगलवार को तीनों ने अपना—अपना मतदान किया।

वहीं तीनों ने अपने अपने पक्ष में मतदान की अपील की। प्रसासनिक अधिकारियों ने आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए इनसे जवाब तलब किया हैं। वहीं बिलारी सपा विधायक मोहम्मद फहीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। सपा विधायक ने वीवीपेट पर वोट डालते हुए फ़ोटो अपलोड किया था। वहीं, बीएसपी के जॉन कोडिनेटर को वोट डालने से दूसरी बार रोका गया। जॉन कोडिनेटर चंदन सिंह रैदास को वोट नही डालने दिया गया था। दरअसल, सुबह भी ये वोट डालने पहुंचे थे। इनके खिलाफ 151 की कार्रवाई की गई। जमानत पर छूटने के बाद दौबारा से मत का प्रयोग करने के लिए कुंदनपुर के बूथ संख्या 400 पर पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें: दिल्ली और उत्तराखंड को जोड़ने वाला पुल हुआ क्षतिग्रस्त, यातायात प्रभावित


UP lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App