26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: कांग्रेस के इस साथी दल ने कहा- पाकिस्‍तान से आए प्रत्‍याशी को भी हम जिताएंगे

- मुरादाबाद के रामलीला मैदान में कांग्रेस अौर महान दल की संयुक्त रैली थी - उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस के अध्‍यक्ष राजबब्बर भी मौजूद थे रैली में - महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने भी सभा को संबोधित किया

2 min read
Google source verification
Keshav Dev Maurya

कांग्रेस के इस साथी दल ने कहा- पाकिस्‍तान से आए प्रत्‍याशी को भी हम जिताएंगे

मुरादाबाद। जहां पूरे देश के लोगों में पाकिस्‍तान के खिलाफ गुस्‍सा में है। उसके साथ क्र‍िकेट न खेलने तक की बात चल रही है। ऐसे में कांग्रेस के एक साथ दल ने पाकिस्‍तान के प्रत्‍याशी को यहां से चुनाव लड़ने तक की बात कह दी। उन्‍होंने यहां तक कह दिया कि अगर पाकिस्‍तान से भी आकर कोई चुनाव लड़ता है तो उनके दल के समर्थकों को कोई ऐतराज नहीं होना चाहिए। यह सब हुआ भी कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेताओं के सामने। इस दौरान किसी ने भी उन्‍हें रोकने की कोशिश नहीं की।

यह भी पढ़ें:दिनदहाड़े लूट की वारदात से सहमा यूपी का यह शहर, लोगों में फैली दहशत

कांग्रेस और महान दल ने किया है गठबंधन

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए जहां सपा, बसपा और रालोद ने गठबंधन किया है, वहीं कांग्रेस्र ने भी महान दल के साथ हाथ मिलाया है। प्रियंका गांधी ने ऐलान भी किया था कि उत्‍तर प्रदेश में कांग्रेस और महान दल एकसाथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले लोकसभा चुनाव 2009 और 2014 में भी दोनों ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था।

यह भी पढ़ें:बीजेपी विधायक का बड़ा बयान, बोले- 'मेरे क्षेत्र में अवैध रूप से बने मदरसे में निर्माण हुआ शुरू तो तुड़वा दिया जाएगा'

मंच से दिया विवादित बयान

रविवार को मुरादाबाद के रामलीला मैदान में कांग्रेस अौर महान दल की संयुक्त रैली थी। इसमें उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस के अध्‍यक्ष राजबब्बर भी मौजूद थे। वहीं, महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने भी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्‍होंने मंच से विवादित बयान दिया। उन्‍होंने कहा, मैं मुरादाबाद और रैली करूंगा। पूरे प्रदेश में रैली करूंगा। अगर कांग्रेस सीट देगी तो मैं अपना प्रत्‍याशी लड़ाऊंगा। अगर सीट नहीं देगी तो भी मैं अपना समर्थन दूंगा।

यह भी पढ़ें: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर का दावा- इसलिए मोदी सरकार ने खुद ही पुलवामा में कराया जवानों पर हमला

बोले- प्रत्‍याशी देखकर वोट मत देना

इस दौरान उन्‍होंने कहा, महान दल के समर्थकों प्रत्‍याशी देखकर वोट मत देना। हाथ का पंजा देखकर वोट दे देना। प्रत्‍याशी कोई भी हो, अच्‍छा हो या बुरा हाे। बाहर का हो या भीतर का हो। पाकिस्‍तान से भी आर लड़े तो महान दल के कार्यकर्ताओं को कोई ऐतराज नहीं होना चाहिए। इसके बाद उन्‍होंने लोगों से पूछा भी वे सभी लोग वोट देंगे। फिर केशव देव मौर्य बोले, उत्‍तर प्रदेश में 2022 में अपना पूरा का पूरा वोट कांग्रेस और उसके साथी दलों को देना होगा। यह जिम्‍मेदारी मैं सैनी समाज को सौंपता हूं।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2019: इस योजना का लाभ मिलते ही किसानों ने पीएम मोदी के लिए कर दिया इस बात का ऐलान,देखें वीडियो

राज बब्‍बर ने दी यह सफाई

इस दौरान मंच पर बैठे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर समेत सभी नेताओं में बेचैनी बढ़ गई लेकिन उन्‍होंने केशव देव मौर्य को रोकने की कोशिश नहीं की। इस दौरान मंच पर नसीमुद्दीन सिद्दीकी और आजम शेख भी मौजूद थे। केशव देव के बयान पर राज बब्बर ने कहा कि पाकिस्तान से तो आडवाणी जी भी आये थे। शायद उनका इशारा उनकी ही तरफ था कि अगर वो कांग्रेस से चुनाव लड़ें तो उन्हें भी वोट दें।

यह भी पढ़ें:Big Breaking: भाजपा नेता का बड़ा खुलासा, कहा- भारत के इस शहर से जुड़े हैं जैश सरगना मसूद अजहर के तार


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग