
महज इस वजह से की गयी थी नाबालिग छोटे भाई की हत्या,सुनकर रोंगटे खड़े हो जायेंगे आपके
मुरादाबाद: शहर के कटघर थाना क्षेत्र में रिश्तों को तार तार करने वाली घटना का खुलासा पुलिस ने किया है। जी हां बीती चार जुलाई को अरबाज नामक नाबालिग बच्चे की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी थी। जिसमें परिजनों ने बड़े भाई से दुश्मनी रखने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। यही नहीं कार्यवाही के लिए जाम भी लगवाया था। लेकिन जब पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया तो सभी हैरत में रह गए। पुलिस के मुताबिक नाबालिग बच्चे की हत्या उसके सगे बड़े भाई ने की थी। क्यूंकि उसका छोटा भाई उसके अवैध सम्बन्धों के बारे में जान गया था। पुलिस ने आरोपी भाई सहित उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस दिन हुई थी हत्या
यहां बता दें कि चार जुलाई को कटघर थाना क्षेत्र के ताजपुर माफी गांव में रहने वाले अरबाज नाम के नाबालिग बच्चे का शव एक निर्माणाधीन दुकान के अंदर पड़ा मिला था। अरबाज की हत्या करने से पहले उसको लाठी-डंडो से जमकर पीटा गया थ और उसका गला दबाकर उसको मौत के घाट उतारा गया था। अरबाज की हत्या की खबर मिलते ही परिजन सदमें में आ गए थे और हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने नेशनल हाइवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया था। बमुश्किल शांत हुए परिजनों ने पुलिस के आश्वासन के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया और जल्द घटना के खुलासे की मांग की थी।
ये थी वजह हत्या की
अरबाज के परिवार में उसका बड़ा भाई आरिस भी रहता था जिसका बरवला मझरा में रहने वाली एक महिला से अवैध सम्बन्ध पिछले दो साल से चल रहा था। अरबाज को इस सम्बंध की जानकारी थी और आरिस उसके हाथ ही महिला के घर पैसे और अन्य सामान भेजा करता था। कुछ दिन पहले आरिस और उसकी प्रेमिका के पति के बीच अवैध सम्बन्धों की बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसके बाद से अरबाज लगातार आरिस को महिला से दूर रहने को कह रहा था। आरिस पर जब कोई असर नहीं हुआ तो अरबाज ने आरिस को धमकी दी कि अगर उसने महिला से दूरी नहीं बनाई तो वह मम्मी-पापा को उसके सम्बन्धों की जानकारी दे देगा।
ऐसे बनाई हत्या की रणनीति
अरबाज की धमकी से परेशान आरिस के शैतानी दिमाग ने इस धमकी से बचने के लिए एक ऐसा प्लान बनाया जिससे एक तीर से तीन शिकार हो सकते थे। अपने दोस्तों सुल्तान और जुनैद के साथ मिलकर आरिस ने अरबाज की हत्या करने का फैसला किया। आरिस अरबाज की हत्या कर अपनी प्रेमिका के परिजनों को फंसाना चाहता था साथ ही उसको भाई की हत्या कर मकान में बंटवारा नहीं करना पड़ता और पूरा मकान उसके कब्जे में होता। इतना ही नहीं अरबाज की मौत के बाद उसके अवैध सम्बन्धों की जानकारी भी किसी को नहीं हो पाती। प्लान के मुताबिक आरिस बहाने से अरबाज को अपने साथ ले गया और सुल्तान और जुनैद की मदद से उसने अरबाज को पहले तो जमकर पीटा और फिर अपने हाथों से अरबाज का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस को ऐसे मिली कामयाबी
एसपी सिटी अंकित मित्तल ने बताया कि मामले को थाना पुलिस ने बहुत ही गहनता से परखा और मिले सूत्रों को जब आपस में जोड़ा गया। उसके बाद ही खुलासा हुआ। जिसमें अरबाज की हत्या उसके बड़े भाई आरिस ने ही की थी। इसमें उसके दो दोस्त भी शामिल थे।

Published on:
26 Jul 2018 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
