
मुरादाबाद। 2017 विधानसभा चुनाव से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार गर्भधारण करने वाली महिलाओं के लिए मातृत्व वंदना योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत हर गर्भवती महिला को साढ़े छह हजार रुपये सरकार की ओर से दिए जाएंगे। मुरादाबाद में घोषणा को अब अमली जामा पहनाये जाने का कार्य यहां शुरू हो गया है। सरकारी विभाग के मुताबिक, अकेल मुरादाबाद में इस योजना के अंतर्गत 2500 से अधिक महिलाएं लाभान्वित होगी।
इस प्रकार मिलेंगे इस योजना में रुपये
इस योजना के तहत एक हजार रुपये की पहली गर्भावस्था के पंजीकरण के समय दिया जाएगा। वहीं, दूसरी किस्त लाभार्थी को छह महीने की गर्भावस्था के बाद कम से कम एक प्रसवपूर्व जांच कर लेने के बाद 2,000 रुपये मिलेंगे। तीसरी किस्त जब बच्चे का जन्म पंजीकृत हो जाएगा और बच्चे को BCG,OPV, DPT और हेपेटाइटिस-B सहित पहले टीके का चक्र शुरू होगा तब दिया जाएगा। बता दें कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PMMVY) निम्न श्रेणी के गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए लागू नहीं होगी।
1. जो केंद्रीय या राज्य सरकार या किसी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के साथ नियमित रोजगार में हैं।
2. जो किसी अन्य योजना या कानून के तहत समान लाभ प्राप्तकर्ता हैं।
इस योजना का कार्यान्वयन जनवरी 2017 और मार्च 2020 के बीच होगा और इसका कुल बजट 12,661 करोड़ रुपये होगा। इस योजना के 12,661 करोड़ कुल रुपये में से 7,932 करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा वहन किए जाएंगे। जबकि, शेष राशि संबंधित राज्य सरकारों द्वारा वहन की जाएगी।
योजना से लाभार्थी हैं खुश
शहर के बंगला गांव निवासी जगतपाल ने बताया कि यह योजना वाकई गरीब तबके के लिए लाभप्रद है। क्योंकि न सिर्फ यहां इलाज फ्री में हो रहा है, बल्कि जो इस वक्त पैसों की जरूरत रहती है जच्चा-बच्चा के लिए वो भी पूरी होती है। गौरतलब है कि जनपद में इस योजना की अब तक कि प्रगति से स्वास्थ्य महकमा खासा राहत महसूस कर रहा है। क्योंकि इसकी निगरानी खुद केंद्र की टीम भी कर रही है। इसलिए, स्थानीय अधिकारी संस्थागत प्रसव को लेकर भी अभियान चला रहे हैं। जिस कारण जनवरी के 15 दिनों में ही आंकड़े उत्साह जनक हैं। वहीं, समय से पहले ही लक्ष्य पूरा होने को लेकर अधिकारी आस्वस्त हैं।
25 हजार महिलाओं का रखा गया है लक्ष्य
संयुक्त निदेशक हेल्थ डॉ रंजन गौतम ने बताया कि इस महत्वकांक्षी योजना के लिए जनपद को 25 हजार पात्र लोगों का लक्ष्य मिला है। जिसमें पहली जनवरी से 15 जनवरी तक इस योजना में 2500 ऐसी महिलाओं को शामिल किया गया है। इन्हें केंद्र सरकार की योजना के मुताबिक 5000 रुपये मिलेंगे। जैसा कि योजना में विदित है कि चरण बद्ध तरीके से ये राशि गर्भवती महिलाओं के खाते में जाएगी। डॉ गौतम ने बताया कि इससे पहले राज्य सरकार द्वारा जननी सुरक्षा योजना के तहत भी पंजीकृत अस्पताल या सरकारी स्वास्थ केंद्र में प्रसव कराने वाली प्रसुताओं को इस योजना का लाभ पहले की तरह मिलता रहेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना में शहरी क्षेत्र की महिलाओं के लिए 5000 व ग्रामीण क्षेत्र के लिए 6500 रुपये तय किए गए हैं।
Updated on:
17 Jan 2018 04:31 pm
Published on:
17 Jan 2018 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
