
फीता काटकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह
जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के जन जागरुकता हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से फीता काटकर व हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया गया।
जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि हाई रिस्क क्षेत्र में दस्तक अभियान के दौरान जाने वाली टीमें यह देख लें कि जहां जल भराव हैं वहां एंटी लार्वा का छिड़काव अवश्य कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि गौ आश्रय स्थलों पर भी इस बात का ध्यान रहें कि जल भराव न हो तथा चारे की भी समस्या न होे इसके लिए पहले से ही सम्पूर्ण तैयारी कर लें। उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों में एंटी स्नेक वेनम के लिए जो मरीज आये उनको अवश्य इंजेक्शन लगाये जाये। रैबीज को लेकर आने वाली शिकायतों के संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि रैबीज की उपलब्धता बनाये रखें और उसका सदुपयोग किया जाये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विश्राम सिंह, उप मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहें।
Published on:
01 Jul 2023 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
