
Pinky Sharma Arrested by Taking Bribe in Moradabad: आरोप है कि दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक के एक मामले में धाराएं कम करने की एवज में महिला उपनिरीक्षक ने 25 हजार रुपये की घूस मांगी थी। एंटी करप्शन के डिप्टी एसपी मोहम्मद फाजिल सिद्दीकी ने बताया कि डिलारी थाने में तैनात महिला एसआई पिंकी शर्मा को 5000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।
महिला दरोगा ने 25 हजार की थी डिमांड
महिला दरोगा ने ये रिश्वत थाने के भीतर स्थित कार्यालय में ली थी। टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। महिला दरोगा के खिलाफ डिलारी थाने में ही भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। एंटी करप्शन ब्यूरो के डिप्टी एसपी मोहम्मद फाजिल सिद्दीकी ने बताया कि डिलारी थाने के गांव बढेरा निवासी हसमत अली ने एंटी करप्शन ब्यूरो ऑफिस पहुंचकर दरोगा द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी। हसमत का आरोप था कि तीन तलाक और दहेज उत्पीड़न के एक मामले में धाराएं कम करने की एवज में महिला दरोगा उससे 25 हजार रुपये की मांग कर रही है।
एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
टीम हसमत को केमिकल लगे 5000 रुपये के नोट देकर डिलारी थाने पहुंची। हसमत ने थाने के दफ्तर में बैठी महिला एसआई को जैसे ही पांच हजार रुपये निकालकर दिए तुरंत एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने महिला एसआई पिंकी शर्मा को पकड़ लिया। इससे थाने में खलबली मच गई।
Published on:
20 Nov 2023 09:31 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
