
मुरादाबाद। शहर के मुगलपुरा थाना कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब बिजली विभाग के जेई और कर्मचारियों को कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। दरअसल, मामला उस समय का है जब बिजली विभाग के बकाये को लेकर टीम उपभोक्ता के घरों पर पहुंची थी। इसके चलते विद्युत विभाग की टीम की तरफ से बिजली के बकायेदारों की लाइन काटने की प्रक्रिया चल रही थी। उसी समय जेई राकेश कुमार पर कुलदीप उर्फ सोनू नाम के व्यक्ति ने मामूली कहासुनी पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। अपने अधिकारी को पिटता देख विद्युत विभाग के कर्मचारी नेमचंद व मोहन जेई राजेश कुमार को बचाने पहुंचे तो उनकी भी पिटाई कर घायल कर दिया गया।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं बिजली कर्मचारियों की पिटाई से पूरे बिजली महकमे से हड़कंप मच गया। बिजली विभाग के आलाधिकारी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे गए। उसके बाद बिजली कर्मियों ने आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, बिजली कर्मियों ने बिना सुरक्षा के अब चेकिंग से इनकार कर दिया है।
क्या था मामला
इस मामले में जेई राजेश कुमार ने बताया की बिजली विभाग की टीम शिकायत पर कनेक्शन काटने गयी थी, लेकिन वहां उसके साथ मारपीट की गयी। फ़िलहाल मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है। यहां आपको बता दें कि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कर्मचारियों ने आंदोलन की दी चेतावनी
उधर मामले में जल्द गिरफ्तारी न होने से नाराज बिजली कर्मचारियों ने आंदोलन का मूड भी बना लिया है, क्योंकि इससे पहले भी कई बार बिजली कर्मियों से अलग-अलग मामले में मारपीट हो चुकी है। हर बार टालमटोल हो जाता है। जिसके बाद आरोपियों पर जल्द कार्रवाई न होने पर कर्मचारियों ने आंदोलन की तैयारी कर ली है।
Updated on:
15 Dec 2017 12:34 pm
Published on:
15 Dec 2017 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
