11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Moradabad: CDO से अभद्रता करने पर डिप्टी कमिश्नर मनरेगा को किया गया सस्‍पेंड

Highlights समीक्षा बैठक में CDO से अभद्र व्‍यवहार करने का आरोप DM ने मामले में रिपोर्ट बनाकर भेजी शासन को आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग के अनुसचिव ने की कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification
suspend.jpg

breaking : सिख मामले में एसडीएम और तहसीलदार समेत 4 निलंबित,breaking : सिख मामले में एसडीएम और तहसीलदार समेत 4 निलंबित,

मुरादाबाद। डिप्‍टी कमिश्‍नर मनरेगा (MANREGA) को सस्पेंड करने का मामला सामने आया है। उन पर मुख्य विकास अधिकारी (CDO) से अभद्रता करने का आरोप है। डीएम (DM) की रिपोर्ट पर आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग के अनुसचिव ने यह कार्रवाई की है। डीएम राकेश कुमार सिंह का कहना है कि शासन ने डिप्‍टी कमिश्‍नर मनरेगा के खिलाफ यह कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें:Hapur: CHC स्‍टाफ पर लगा झोलाछाप डॉक्‍टरों को सरकारी दवाएं बेचने का आरोप- देखें Video

दिसंबर में हुई थी बैठक

जानकारी के अनुसार, पिछले साल दिसंबर (December) में विकास कार्यों की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई गई थी। मुख्‍य विकास अधिकारी मृदुल चौधरी को मनरेगा के काम को लेकर कुछ शिकायतें मिली थीं। बैठक में पेश की गई रिपोर्ट भी संतोषजनक नहीं थी। इस मामले में सीडीओ ने डिसी मनरेगा मनीष कुमार से प्रश्‍न पूछे लेकिन उनका सही-सही जवाब नहीं मिला। इस पर सीडीओ नाराज हो गए और उन्‍होंने तल्‍ख टिप्‍पणी कर दी। आरोप है कि मनीष कुमार उनसे बहस करने लगे। मनीष कुमार के इस व्‍यवहार पर सीडीओ ने उनको फटकार लगाई। इसे बाद डिप्‍टी कमिश्‍नर मनरेगा फाइल वहां रखकर बैठक से चले गए।

यह भी पढ़ें:भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की जान खतरे में! बॉलीवुड अभिनेत्री ने भी की इलाज कराने की मांग

डीएम की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई

इस मामले में डीएम राकेश कुमार सिंह ने एक रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी थी। डीएम की रिपोर्ट पर आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग के अनुसचिव डॉ. अमरीश कुमार सिंह ने मनीष कुमार को सस्‍पेंड करने के आदेश दे दिए। डीएम राकेश कुमार सिंह का कहना है कि आदेश मिल गया है। सीडीओ से व्‍यवहार को लेकर डिप्‍टी कमिश्‍नर मनरेगा को सस्‍पेंड किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग