17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुरादाबाद में सिपाही की माैत का मामला, परिजनों ने सिपाही की कथित प्रेमिका पर लगाया हत्या का आराेप

Highlights मुरादाबाद में सिपाही की माैत के मामले में अब नया माेड़ आ गया है। मृतक के भाई ने सिपाही की कथित प्रेमिका पर ही हत्या कराने का आराेप लगाया है।  

less than 1 minute read
Google source verification
img-20200605-wa0006.jpg

police

मुरादाबाद। सिपाही मनीत की माैत के मामले में नया माेड़ आ गया है। परिजनों ने सिपाही की कथित प्रेमिका पर हत्या कराने का आराेप गाया है।

यह भी पढ़ें: तोरई की बासी सब्जी खाने से एक ही परिवार के छह सदस्याें की हालत बिगड़ी, एक की माैत

बुलंदशहर के गांव रसूलपुर रिठौरी के रहने वाले 23 वर्षीय मनीत प्रताप सिंह मुरादाबाद पुलिस लाइन में तैनात था। बुधवार देर रात करीब दो बजे सिपाही मनीत प्रताप ने अपने कमरे में कार्बाइन से खुद को गोली मार ली थी। उसकी मौके पर ही जान चली गई। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी तब मौत का पता चल पाया था।

यह भी पढ़ें: नाेएडा में 27 नए मामले सामने आए, मरने वालो की संख्या हुई दस, 570 संक्रमित

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि, सिपाही ने तनाव के कारण आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिपाही किसी लड़की से रिलेशनशिप में था। दोनों के परिवार इस रिलेशनशिप का विरोध कर रहे थे। इसी कारण सिपाही तनाव में चल रहा था। प्रथम दृष्टया पुलिस ने पूरे मामले काे आत्महत्या माना था।

यह भी पढ़ें: अंधविश्वास की पराकाष्ठा, यहां वायरस बना 'माता का अवतार', 'कोरोना माई' को खुश करने में जुटी महिलाएं

अब मृतक सिपाही मनीत के भाई ने जो बयान दिया उससे कहानी ने मोड़ ले लिया है। मनीत के भाई ने कहा है कि यह मामला आत्महत्या का नहीं है बल्कि उसके भाई की हत्या (murder ) की गई है। भाई ने मनीत की कथित प्रेमिका पर हत्या के आराेप लगाए हैं। दाेनाें की दाेस्ती फेसबुक पर हुई थी। पुलिस ने अब नए सिरे से पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग