30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुरादाबाद में ट्रेनों के पुराने कोच बनेंगे रेस्टोरेंट, यात्रियों को मिलेगी खास सुविधाएं

Indian Railway: रेल प्रशासन लगातार ट्रेनों के पुराने कोच को मालगाड़ी बोगी में बदल कर चला रहा है, लेकिन इस बार कुछ अलग योजना तैयार की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Indian Railway

अभी तक आपने यात्रा के दौरान ट्रेन लेट होने पर परेशानियां झेली होंगी। ट्रेन लेट होने से यात्रा बोझिल हुई होगी। अब यह परेशानी मुरादाबाद रेल मंडल में नहीं होगी, क्योंक‌ि रेलवे यात्रियों को सुविधाएं देने पर विचार शुरू कर दिया है। इसमें रेलवे ने पुराने कोचों का उपयोग करने की योजना बनाई है।

खाली पड़ी जमीन पर पुराने कोचों में खुलेंगे रेस्टोरेंट
मुरादाबाद रेल मंडल ने पुराने कोच और खाली पड़ी जमीन से आय की योजना तैयार की है। इसके तहत मुरादाबाद, योगनगरी समेत सभी प्रमुख स्टेशनों पर रेलवे की खाली पड़ी जमीन का उपयोग किया जाएगा। यहां पुराने कोच को रेस्टारेंट का रूप दिया जाएगा। जहां यात्री बैठकर आराम से लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे।

यात्रियों को मनपसंद खाना मिलेगा
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया, “मुरादाबाद रेल मंडल प्रशासन कोचों में रेस्टारेंट खोलने के लिए एजेंसी और कंपनी की तलाश कर रहा है। इसमें शहर की जनता और रेलयात्रियों को मनपसंद खाना मिलेगा। कोच के अंदर रेस्टारेंट को अच्छा लुक दिया जाएगा। जिससे यात्रियों और जनता को यहां नया अनुभव मिलेगा। एजेंसी और कंपनी इसका किराया देगी। इससे रेलवे की भी आय होगी।”

यह भी पढ़ें: मेरठ की बेटी परूनिका ने बनाया Womens IPL में जगह, Gujarat Giants में खेलती हुई देखेंगी

हैदराबाद में हो चुकी है शुरुआत
बेकार पड़ी रेलवे की जगह और पुराने कोचों में रेस्टोरेंट की हैदराबाद के कुकटपल्ली मंडल में शुरुआत हो चुकी है। इसी तर्ज पर मुरादाबाद रेल मंडल ने भी इसकी तैयारियां शुरू की हैं। कुकटपल्ली में रेस्टोरेंट में टेबल्स के नाम भी अलग तरीके के रखे गए हैं। इन्हीं टेबल्स पर भोजन रखकर गेस्ट्स के सामने परोसा जाता है।