
अभी तक आपने यात्रा के दौरान ट्रेन लेट होने पर परेशानियां झेली होंगी। ट्रेन लेट होने से यात्रा बोझिल हुई होगी। अब यह परेशानी मुरादाबाद रेल मंडल में नहीं होगी, क्योंकि रेलवे यात्रियों को सुविधाएं देने पर विचार शुरू कर दिया है। इसमें रेलवे ने पुराने कोचों का उपयोग करने की योजना बनाई है।
खाली पड़ी जमीन पर पुराने कोचों में खुलेंगे रेस्टोरेंट
मुरादाबाद रेल मंडल ने पुराने कोच और खाली पड़ी जमीन से आय की योजना तैयार की है। इसके तहत मुरादाबाद, योगनगरी समेत सभी प्रमुख स्टेशनों पर रेलवे की खाली पड़ी जमीन का उपयोग किया जाएगा। यहां पुराने कोच को रेस्टारेंट का रूप दिया जाएगा। जहां यात्री बैठकर आराम से लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे।
यात्रियों को मनपसंद खाना मिलेगा
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया, “मुरादाबाद रेल मंडल प्रशासन कोचों में रेस्टारेंट खोलने के लिए एजेंसी और कंपनी की तलाश कर रहा है। इसमें शहर की जनता और रेलयात्रियों को मनपसंद खाना मिलेगा। कोच के अंदर रेस्टारेंट को अच्छा लुक दिया जाएगा। जिससे यात्रियों और जनता को यहां नया अनुभव मिलेगा। एजेंसी और कंपनी इसका किराया देगी। इससे रेलवे की भी आय होगी।”
हैदराबाद में हो चुकी है शुरुआत
बेकार पड़ी रेलवे की जगह और पुराने कोचों में रेस्टोरेंट की हैदराबाद के कुकटपल्ली मंडल में शुरुआत हो चुकी है। इसी तर्ज पर मुरादाबाद रेल मंडल ने भी इसकी तैयारियां शुरू की हैं। कुकटपल्ली में रेस्टोरेंट में टेबल्स के नाम भी अलग तरीके के रखे गए हैं। इन्हीं टेबल्स पर भोजन रखकर गेस्ट्स के सामने परोसा जाता है।
Updated on:
15 Feb 2023 08:24 pm
Published on:
15 Feb 2023 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
