
मुरादाबाद: फिल्म अभिनेत्री (Actress) सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के खिलाफ धोखाधड़ी केस (Fraud Case) की जांच अब मुरादाबाद पुलिस (Moradabad Police) ही करेगी। बुधवार को एसएसपी अमित पाठक(SSP Amit Pathak) से शिकायतकर्ता प्रमोद शर्मा ने मुलाक़ात की और अब तक की पुलिस कार्रवाई पर असंतोष जताया। जिस पर एसएसपी ने इस मामले की जांच सीओ कटघर पूनम सिरोही को सौंपी। उन्होंने इस मामले में पूरी जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
दिल्ली में था कार्यक्रम
यहां बता दें कि शहर के कटघर क्षेत्र शिवपुरी निवासी इवेंट मैनेजर(Event Manager) प्रमोद शर्मा ने पिछले साल सितंबर में दिल्ली (New Delhi) में कार्यक्रम आयोजित किया था। इसमें शामिल होने के लिए टेलेंट फुलऑन और एक्सीड एंटरटेनमेंट कंपनी के माध्यम से फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) से कार्यक्रम में परफार्मेंस के लिए करार हुआ था। इसके लिए उन्होंने प्रमोशनल वीडियो भी जारी किया। सोनाक्षी सिन्हा ने कार्यक्रम में आने के लिए अगल-अलग किश्त में 29.92 लाख रुपये का भुगतान लिया। टेलेंट फुलऑन के अभिषेक सिन्हा को छह लाख 48 हजार रुपये दिए गए।
कार्यक्रम में नहीं आयीं
तय तारीख को सुबह फोन कर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्लेन का दूसरा टिकट कराया। इसके बाद भी अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा कार्यक्रम में नहीं आईं। जिस पर कार्यक्रम निरस्त होने पर दर्शकों ने आयोजक प्रमोद शर्मा की पिटाई कर दी। इस सब में प्रमोद शर्मा को करीब 90 लाख का नुकसान हुआ। प्रमोद शर्मा ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो उन्हें धमकी दी गयी। इसके बाद उन्होंने 22 फरवरी को कटघर थाने में सोनाक्षी सिन्हा और टेलेंट फूलऑन व एक्सीड एंटरटेनमेंट कंपनी के पांच लोगों पर धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज कराया।
Video: पूर्व विधायक के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत
पुलिस पर हीलाहवाली का आरोप
प्रमोद शर्मा ने थाना पुलिस पर पहले ही लापरवाही का आरोप लगाते हुए ख़ुदकुशी की भी कोशिश की थी। उसके बाद उनका मुकदमा दर्ज हुआ था। यही नहीं विवेचक ने जब सोनाक्षी सिन्हा को पूछताछ के लिए बुलाया था तो चुपचाप उन्हें खबर भी नहीं कि और परिवार के साथ फोटो खिंचवा लिए थे। इसके बाद जांच अधिकारी बदल दिए गए, जिसमें विवेचक विजेंद्र सिंह इस मामले को मुंबई ट्रान्सफर करने का हलफनामा अदालत में दाखिल कर दिया था।
गुरुवार आज हर्षण याेग दिखाएगा काामयाबी की राह, जानिए क्या कहते हैं आपके भाग्य के सितारे
जल्द कार्रवाई के निर्देश
बुधवार को प्रमोद शर्मा एसएसपी अमित पाठक से मिले और मुंबई में अपनी जान का खतरा बताया। जिस पर एसएसपी ने इस मामले की जांच के निर्देश सीओ कटघर सोनाक्षी सिन्हा को दिए। साथ ही जल्द कार्रवाई का आशवासन भी दिया।
Updated on:
23 Jan 2020 10:44 am
Published on:
23 Jan 2020 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
