16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसद इकरा हसन के समर्थन में उतरीं सपा सांसद रुचि वीरा, कह दी बड़ी बात, जानें पूरा मामला

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद से सपा सांसद रुचि वीरा, कैराना सांसद इकरा हसन के समर्थन में सामने आई हैं।

2 min read
Google source verification
Moradabad SP MP Ruchi Veera came out in support of MP Iqra Hasan

सांसद इकरा हसन के समर्थन में उतरीं सपा सांसद रुचि वीरा | Image Source - Social Media

Moradabad SP MP Ruchi Veera came out in support of MP Iqra Hasan: कैराना से समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद इकरा हसन के खिलाफ सोशल मीडिया पर वायरल हुए आपत्तिजनक वीडियो और संदेशों को लेकर अब मामला गरमाता जा रहा है। इस मुद्दे पर मुरादाबाद से सपा सांसद रुचि वीरा खुलकर उनके समर्थन में सामने आई हैं। उन्होंने इस घटना को निंदनीय और महिला गरिमा पर सीधा हमला बताया है।

शनिवार को करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा द्वारा फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें उन्होंने इकरा हसन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए निकाह की इच्छा जताई और कई निजी बातें कहीं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

महिला अस्मिता पर हमला: रुचि वीरा

सांसद रुचि वीरा ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा, "इकरा हसन एक महिला सांसद हैं और मैं स्वयं भी महिला सांसद हूं। किसी भी महिला के खिलाफ इस तरह की भाषा और वीडियो पूर्ण रूप से अस्वीकार्य है। यह एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे लोकतंत्र और महिला अस्मिता का अपमान है।"

उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को संसद में मजबूती से उठाएंगी और आरोपी ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगी।

करणी सेना नेता के खिलाफ नाराजगी

आपत्तिजनक वीडियो में ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा ने न सिर्फ इकरा हसन के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया, बल्कि एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी को लेकर भी अपमानजनक टिप्पणियां कीं। उन्होंने दोनों नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे उन्हें 'जीजा' कहें।

इस बयान को लेकर न सिर्फ राजनीतिक गलियारों में बल्कि सामाजिक संगठनों में भी गहरी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि यह हरकत पूरे महिला समाज का अपमान है और ऐसे व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया

इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई यूजर्स ने इसे महिला सांसद का अपमान बताते हुए आरोपी के खिलाफ तुरंत गिरफ्तारी और कानूनी कार्यवाही की मांग की है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग