
Moradabad News: मां ने जिगर के टुकड़े का किया सौदा..
Moradabad Crime News: मुरादाबाद पुलिस ने सनसनीखेज घटना का खुलासा करते हुए डेढ़ वर्षीय मासूम को सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बच्चे को 70 हजार में बेचने की साजिश रची थी। सौदे के तहत उन्होंने 15 हजार रुपये एडवांस भी ले लिए थे।
एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि एक मां ने पैसों के लिए अपने ही कलेजे के टुकड़े का सौदा कर दिया। इतना ही नहीं अपहरण की झूठी कहानी बनाते हुए केस भी दर्ज करा दिया। लेकिन पुलिस की जांच में पोल खुल गई।
तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस की टीमें लगातार अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी रहीं। 1 फरवरी को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मासूम को अमरोहा ले जाया गया है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मासूम को सुरक्षित बरामद कर लिया और 4 आरोपियों को दबोच लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने मासूम को 70 हजार रुपये में बेचने की बात तय की थी और एडवांस के तौर पर 15 हजार रुपये भी ले लिए थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन, 5500 रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
Published on:
02 Feb 2025 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
