
UP By-Election 2024
UP By-Election 2024: एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, बदायूं सांसद आदित्य यादव का कहना है कि पुलिस और प्रशासन एक विशेष जाति और संप्रदाय के लोगों को परेशान कर रहे हैं। जानबूझकर पुलिस सपा के कार्यकर्ताओं को घर पहुंचकर पूछताछ कर रही है। आरोप है कि एक जाति और धर्म के लोगों की वोटर आईडी चेक की जा रही हैं और उन्हें इकट्ठा किया जा रहा है। आदित्य ने चुनाव आयोग से भी शिकायत की है।
सपा सांसद ने कहा कि कुंदरकी चुनाव (UP By-Election 2024) को लेकर हमने चुनाव आयोग से भी शिकायत की है। बताया गया कि कुंदरकी में चुनाव निष्पक्ष नहीं हो सकते। पुलिस एक प्रत्याशी के समर्थन में कार्य कर रही है। एक जाति और संप्रदाय के लोगों के घर पर पुलिस निगरानी कर रही है। कोई अगर सपा के पक्ष में सभा या बैठक कराता है तो उसके घर पुलिस पहुंच जाती है। हमारी मांग है कि सभी पोलिंग बूथ पर कैमरे होने चाहिए। प्रदेश में एक जाति के अधिकारियों को तैनाती दी जा रही है। जाति और धर्म के नाम पर भेदभाव किया जा रहा है।
Published on:
16 Nov 2024 09:44 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
