
मुरादाबाद: शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में फव्वारा तिराहे पर एक युवक को सांसद लिखी गाड़ी पर हूटर बजाना उस समय भारी पड़ गया, जब खुद एसएसपी अमित पाठक वहां चेकिंग करवा रहे थे। पहले तो युवक ने ट्रैफिक कर्मियों को दबाब में लेने की कोशिश की, अधिकारीयों के आगे उसकी एक न चली। जिसके बाद उसने ट्रैफिक इंस्पेक्टर से किसी की बात भी करवाई लेकिन हूटर का चालान नहीं बचा सका।
यह भी पढ़ें पैसे के बंटवारे को लेकर इंस्पेक्टर और सिपाही में जमकर चले लात-घूसे, दिखा ऐसा नजारा- देखें वीडियो
ये है मामला
सांसद का स्टीकर लगी एक स्कॉर्पियो UP 21 BH 0101 का चालक एसएसपी के आगे से तेज़ आवाज़ में हूटर बजाता हुआ निकला। एसएसपी ने ट्रैफिक पुलिस के जरिए सांसद का स्टिकर लगी स्कॉर्पियो को रुकवा का चालान कटवाने का आदेश दे दिया। इस दौरान सांसद लिखी गाड़ी चला रहा युवक ट्रैफिक पुलिस पर बराबर वाहन छोड़ने का दबाव डालता रहा, और उसने ट्रैफिक इंस्पेक्टर की बात फोन पर किसी व्यक्ति से करा कर ये कहकर दबाव में लेने की भी भरपूर कोशिश की, कि गाड़ी बसपा सांसद की है। (जब उससे पूछा कि किस सांसद जी की गाड़ी है, तो उसने बताने से इनकार कर दिया) लेकिन ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने दूसरी तरफ से बोलने वाले व्यक्ति से साफ साफ कह दिया कि खुद मौके पर एसएसपी मुरादाबाद एसपी ट्रैफिक और मीडिया के सामने इस गाड़ी को रोका गया है। इस गाड़ी का 2 हज़ार का जुर्माना भरना पड़ेगा।
यह भी पढ़ेंVIDEO: बैंककर्मियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ उतारा गुस्सा, हड़ताल के कारण परेशान रहे लोग
जुर्माने के बाद छोड़ा
फ़िलहाल युवक को जुर्माना भरने के बाद ही छोड़ा गया, साथ ही हूटर भी उतरवाया गया। वहीँ इस दौरान युवक की हरकत को देखते हुए काफी भीड़ भी लग गयी।
Published on:
08 Jan 2020 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
