
रामपुर। मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने मंगलवार को अपने सैकड़ों मुस्लिम साथियों के साथ पाक का जनाजा निकालकर किले के मैदान में दफन कर पाक को ललकारते हुए कहा कि अगर हाफिज सईद अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आया तो हमारे देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के रामपुर ज़िले के मुसलमानों का जूता ही उसके लिए काफी है।
दरअसल पाक सेना की ओर से एलओसी पर हिन्दुतानियों के साथ घुसपैठ करके अटैक करते हैं। उससे बाज़ आ जाएं वरना समझो हाफिज सईद एक दिन हम भारतीय करांची और लाहौर में भी तिरंगा फहराने आएंगे और तिरंगा फहराएंगे।
नगर के सैकड़ों मुसलमान भाई आज पाक के जनाजे में शरीक हुए हैं। मंगलवार को पाकिस्तान के विरोध में एकत्रित होकर मुस्लिम समुदाय के लोग पाक का जनाजा निकालते हुए नगर की मेन सड़क से होते हुए किले के मैदान पहुंचे जहां पर एक कब्र खोदी गई और उसमें पाक के जनाजे को दफन किया गया। हलांकि दफन करने के बाद कोई दुआ या बद्दुआ नहीं पढ़ी गई। दफन के बाद सभी लोग अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो गए।
यह भी देखें-पश्चिमी उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए क्लिक करें
कौन हैं फरहत अली
फरहत अली अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। ये अक्सर पाक को सबक सिखाने के लिए कोई न कोई कार्यक्रम करते ही रहते हैं। उसी क्रम में उन्होंने पाक का जनाजा दफन करते हुए पाक के आतंकी सरगना हाफ़िज़ सईद को ललकारा है कि वह अपनी नापाक हरकतों से बाज आये वरना अंजाम बुरा होगा।
Published on:
20 Feb 2018 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
