31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona Virus: हॉटस्पॉट इलाकों में कूड़े के लिए लाल रंग के डस्टबिन, जानिए क्यों

Highlights -हॉटस्पॉट के लिए बनाई नगर निगम ने अलग योजना -इन इलाकों का कूड़ा अब लाल रंग के कूड़ेदान में डाला जाएगा -अलग ही निस्तारण की व्यवस्था की गयी है -शहर में 112 कोरोना संक्रमित मरीज अब तक आ चुके हैं सामने

less than 1 minute read
Google source verification
red_dustabin.jpg

मुरादाबाद: शहर में कोरोना के मरीजों को देखते हुए 27 से ज्यादा मोहल्ले हॉटस्पॉट घोषित हैं। वहीँ अब इन इलाकों के लिए नगर निगम प्रशासन ने अलग कूड़ा उठाने की रणनीति बनाई है। इन इलाकों का कूड़ा अब अलग उठाया जाएगा और उसका निस्तारण भी अलग होगा। इसके लिए इन इलाकों में लाल रंग के कूड़े दान रखे गए हैं। साथ ही सफाई कर्मी भी इन इलाकों में सुरक्षा किट पहनकर ही सफाई करेंगे।

मेरठ में कोरोना से संक्रमित युवक ने दम तोड़ा, अब तक हो चुकी आठ की मौत

लाल रंग के डस्टबिन
अपर नगर आयुक्त गंभीर सिंह ने बताया कि शहर में कोरोना संक्रमितों का दायरा बढ़ रहा है। इन इलाकों का कूड़ा अब अलग इकट्ठा होगा। नगर निगम ने इस कूड़े को लाल हैंगिंग डस्टबिन में डालने की योजना बनाई है। जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। शहर के संक्रमित इलाकों में कूड़ेदान अलग-अलग रखने की तैयारी पर अमल शुरू हो गया है। बरबलान, लाल स्कूल,जामा माजिद समेत शहर के सभी हॉटस्पॉट वाले इलाकों में कूड़ेदान लगाने की शुरुआत हो चुकी है। निगम कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने का प्रयास कर रहा है। संक्रमित क्षेत्र का कूड़ा दूसरे आम कूड़े से नहीं जुड़े, इसके लिए निगम ने संक्रमित क्षेत्र के कूड़े को क्षेत्र से ही अलग करने और ले जाने का इंतजाम कर लिया है। निगम की माने तो कवायद के बावजूद संक्रमण का दायरा कम नहीं हो रहा था, लिहाजा निगम ने संक्रमण फैलने की रोकथाम के लिए एक नई योजना बनाई है, जिसके अनुसार हॉटस्पॉट वाले इलाकों में लाल रंग के डस्टबिन लगाए गए हैं।

41 दिन बाद खुली शराब की दुकान, हाथ में बोतल आते ही ग्राहक ने ऐसे किया खुशी का इजहार

Story Loader