28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेले में ‘लड़की बनी नागिन’ का वीडियो हुआ वायरल तो एसएसपी ने उठाया बड़ा कदम- देखें वीडियो

मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र स्थित रामलीला मैदान लाइनपार में चल रहा है मेला

2 min read
Google source verification
Moradabad News

मेले में 'लड़की बनी नागिन' का वीडियो हुआ वायरल तो एसएसपी ने उठाया बड़ा कदम- देखें वीडियो

मुरादाबाद। शहर में इस समय रामलीला का मंचन रहा है। रामलीला मैदान में इस मौके पर मेला भी चल रहा है। शहर के मझोला थाना क्षेत्र में भी इन दिनों रामलीला मैदान लाइनपार में भी मेले का आयोजन चल रहा है। यहां पर एक नुमाइस व झूले भी लगे हुए हैं। खाने-पीने के भी कई स्‍टॉल लगे हुए हैं।

यह भी पढ़ें:'अगर जया प्रदा ने कहा Me too तो इस दिग्‍गज नेता को होगी जेल'

मेले में लगा है पंडाल

इस मेले में एक पंडाल ऐस भी लगा है, जिसके बाद हर लिखा हुआ है 'लड़की नागिन बनेगी'। बाहर बोर्ड पर भी लिखा हुआ था बाहर बोर्ड लगा था कि 'लड़की देखते ही देखते बन जाएगी नागिन'। मंगलवार रात को इस पंडाल के अंदर का वीडियो वायरल हुआ, जो एसएसपी तक भी पहुंच गया। इसके बाद एसएसपी फौरन हरकत में आ गए। उन्‍होंने फौरन इसे बंद कराने का ओदश दे दिया। आदेश मिलते ही पुलिस ने इसे फौरन बंद करा दिया और संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

देखें वीडियो: रामलीला देखने उमड़ी भारी भीड़, लेकिन पंडाल में एख भी पुलिस नहीं

शो का वीडियो हुआ वायरल

दरअसल, शहर के मझोला थाना क्षेत्र स्थित रामलीला मैदान लाइनपार में रामलीला मंचन और सांस्कृतिक मेले का आयोजन चल रहा है। मंगलवार रात मेले में लगे नागिन डांस के शो का वीडियो वायरल हो गया। इसमें डांसर अश्लील नृत्‍य करते दिख रही हैं। लोग लड़की को नागिन बनते देखने के लिए अंदर जा रहे थे जबक‍ि अंदर डांस हो रहा था। वीडियो में कुछ लोग नोट उछालते भी दिख रहे हैं। किसी ने यह वीडियो व्‍हाट्सऐप ग्रुप एसएसपी मीडिया सेल पर डाल दिया। इसके बाद पुलिस ने इसे बंद करा दिया।

देखें वीडियो: इस रामलीला में हो रही है टैक्स की चोरी

पुलिस ने दर्ज किया मामला

रामलीला मंचन का आयोजन श्री रामलीला कमेटी लाइनपार द्वारा किया जाता है। मेले में हरीश ठेकेदार नागिन डांस और आदमी को गायब करने का बोर्ड लगाकर अंदर अश्लील डांस करा रहा था। खेल खेला जा रहा है। इंस्पेक्टर मझोला विकास सक्सेना ने बताया कि पुलिस ने अश्लील डांस रुकवा दिया है। संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: रामलीला मैदान में घूम रहे शख्स के पास ऐसा सामान कि खुल गया पुजारी व महिला की हत्या का राज