
सपा सांसद इकरा हसन पर आपत्तिजनक टिप्पणी | Image Source - Social Media
Objectionable comment on SP MP Iqra Hasan in Moradabad: करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह राणा के फेसबुक पेज पर समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद इकरा हसन के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सपा ने इस टिप्पणी को महिला जनप्रतिनिधि का अपमान बताते हुए तीखी नाराजगी जताई है और संबंधित व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
करणी सेना नेता योगेंद्र सिंह राणा के फेसबुक पेज पर की गई इस पोस्ट में कैराना की सपा सांसद इकरा हसन को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की गई। पोस्ट को राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक दृष्टिकोण से बेहद आपत्तिजनक बताया जा रहा है।
यूपी के मुरादाबाद जिले से सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह एक निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधि का सार्वजनिक मंच पर अपमान है। समाजवादी पार्टी इसका विरोध करेगी और दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करेगी।"
यह विवादित पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। पोस्ट पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगीं। कई लोगों ने इसे महिला विरोधी और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला बताया। बढ़ते विरोध के बाद पोस्ट को संबंधित पेज से हटा लिया गया।
मामले में जब करणी सेना नेता योगेंद्र सिंह राणा से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। हालांकि, फेसबुक पेज पर उनके अन्य पोस्ट अभी भी मौजूद हैं।
इस मामले में एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि अभी तक इस संबंध में कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। अगर शिकायत मिलती है तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
19 Jul 2025 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
