20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी: ट्रेन के कोच में अब चलेंगे ऑफिस और रेस्टोरेंट, कोई भी व्यक्ति इस तरह कर सकेगा आवेदन

Highlights: -ट्रेन के कोच में सरकारी या प्राइवेट कंपनी का ऑफिस चल सकेगा -इतना ही नहीं, कोच में ही अब रेस्टोरेंट भी बनाया जाएगा -जिसमें लोग मजेदार खाने का लुत्फ उठा सकेंगे

2 min read
Google source verification
demo.jpg

मुरादाबाद। मोदी सरकार ट्रेनों की स्थिति सुधारने और बुलेट ट्रेन के लिए लगातार काम कर रही है। हाल ही में सरकार द्वारा भारतीय रेल को लेकर उठाए गए कदमों की लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। इस सबके बीच ट्रेन में सफर करने वालों के लिए अब एक और खुशखबरी आई है। जिससे लाखों लोगों इसका लाभ उठा सकेंगे।

यह भी पढ़ें : Driving Licence बनवाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

दरअसल, अब ट्रेन के कोच में सरकारी या प्राइवेट कंपनी का ऑफिस चल सकेगा। इतना ही नहीं, कोच में ही अब रेस्टोरेंट भी बनाया जाएगा। जिसमें लोग मजेदार खाने का लुत्फ उठा सकेंगे। ये सुनकर आप जरूर चौंक गए होंगे। लेकिन यह सच है। भारतीय रेलवे ने अब पुराने और जर्जर हो चुके कोच में ऑफिस स्पेस व रेस्टोरेंट के लिए जगह मुहैया कराने के लिए यह योजना बनाई है। ये कदम रेलवे विभाग की आय बढ़ाने के लिए उठाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड वालों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, नाम और जन्मतिथि संशोधन को लेकर बदल गए सभी नियम!

बता दें कि अभी तक रेलवे द्वारा ट्रेन के पुराने व जर्जर कोचों को कबाड़ में बेच दिया जाता था। जिसकी खासी कोई कीमत नहीं मिलती थी। वहीं अब इन कोच को मरम्मत कराकर इच्छुक कंपनियों व रेस्टोरेंट संचालकों को दिया जाएगा। रेलवे द्वारा बनाई गई इस योजना के तहत कोई भी इच्छुक व्यक्ति या कंपनी इन कोच को खरीद सकता है। खरीदने के बाद इनको रेल या सड़क मार्ग से कहीं भी ले जाया जा सकता है। इनकी कीमत निर्धारित करने पर फिलहाल रेलवे व सरकार द्वारा फैसला लिया जाना बाकी है।

यह भी पढ़ें : ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना पड़ेगा भारी, बड़े चालान के बाद अब 'सरकार' ने तैयार किया दूसरा प्लान

इस बाबत अपर मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद अश्‍वनी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय रेलवे द्वारा योजना बनाई गई है। जिसके तहत अब ट्रेन के जर्जर कोच को सुधार कर आफिस व रेस्टोरेंट बनाया जा रहा है। रेलवे की चेन्नई कोच फैक्ट्री में जर्जर कोच की मरम्मत कर दफ्तर व रेस्टोरेंट बनाए जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि लोगों को ये आकर्षित करेगा। इससे रेलवे की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।