
मुरादाबाद। मोदी सरकार ट्रेनों की स्थिति सुधारने और बुलेट ट्रेन के लिए लगातार काम कर रही है। हाल ही में सरकार द्वारा भारतीय रेल को लेकर उठाए गए कदमों की लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। इस सबके बीच ट्रेन में सफर करने वालों के लिए अब एक और खुशखबरी आई है। जिससे लाखों लोगों इसका लाभ उठा सकेंगे।
दरअसल, अब ट्रेन के कोच में सरकारी या प्राइवेट कंपनी का ऑफिस चल सकेगा। इतना ही नहीं, कोच में ही अब रेस्टोरेंट भी बनाया जाएगा। जिसमें लोग मजेदार खाने का लुत्फ उठा सकेंगे। ये सुनकर आप जरूर चौंक गए होंगे। लेकिन यह सच है। भारतीय रेलवे ने अब पुराने और जर्जर हो चुके कोच में ऑफिस स्पेस व रेस्टोरेंट के लिए जगह मुहैया कराने के लिए यह योजना बनाई है। ये कदम रेलवे विभाग की आय बढ़ाने के लिए उठाए जा रहे हैं।
बता दें कि अभी तक रेलवे द्वारा ट्रेन के पुराने व जर्जर कोचों को कबाड़ में बेच दिया जाता था। जिसकी खासी कोई कीमत नहीं मिलती थी। वहीं अब इन कोच को मरम्मत कराकर इच्छुक कंपनियों व रेस्टोरेंट संचालकों को दिया जाएगा। रेलवे द्वारा बनाई गई इस योजना के तहत कोई भी इच्छुक व्यक्ति या कंपनी इन कोच को खरीद सकता है। खरीदने के बाद इनको रेल या सड़क मार्ग से कहीं भी ले जाया जा सकता है। इनकी कीमत निर्धारित करने पर फिलहाल रेलवे व सरकार द्वारा फैसला लिया जाना बाकी है।
इस बाबत अपर मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद अश्वनी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय रेलवे द्वारा योजना बनाई गई है। जिसके तहत अब ट्रेन के जर्जर कोच को सुधार कर आफिस व रेस्टोरेंट बनाया जा रहा है। रेलवे की चेन्नई कोच फैक्ट्री में जर्जर कोच की मरम्मत कर दफ्तर व रेस्टोरेंट बनाए जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि लोगों को ये आकर्षित करेगा। इससे रेलवे की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।
Updated on:
19 Sept 2019 01:14 pm
Published on:
19 Sept 2019 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
