
Moradabad News Today: आपको बतादें कि पूरा मामला कुन्दरकी थाना इलाके के गांव कादलपुर मस्ती का है। अध्यापक रविन्द्र सिंह पुत्र अजब सिंह ने बिलारी के एक निजी स्कूल एसबीएस में अपने बच्चों की फीस के लिए 6700 सौ रुपये का चेक दिया था। स्कूल प्रबंधन ने वह चेक अपने खाते में आरटीजीएस कराने के लिए बैंक में जमा करा दिया।
इसी बीच किसी ने चेक को कॉपी कर लिया और उस पर नकली सिग्नेचर और नकली आधार कार्ड लगाकर उसको कैश करा लिया। जैसे ही इसका मैसेज कंस्यूमर के पास पहुंचा वह अनान फानन में बैंक पहुंचे। बैंक में अकाउंट चेक कराया तो एकाउंट से एक लाख रुपये गायब निकले। यह देख कंस्यूमर हक्का बक्का रह गए। जिसके बाद बैंक के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। जिसने एक सख्स लाइन में लगकर पैसे निकालता दिख रहा है।
कंस्यूमर का कहना है कि हमने एक ही नंबर के दोनों चेक स्कैन कराये हैं। जिसमें एक लाख रुपये वाला चेक फर्जी है। वहीं, बैंक प्रबंधक का कहना है कि इस मामले की जांच मुख्य शाखा के अधिकारी कर रहे हैं। हमें जो चेक दिया गया है उसके आधार पर हमने पेमेंट कर दी है। फिलहाल जांच चल रही है। बता दें कि हाल ही में बैंक के अंदर दीमक द्बारा पैसे खा जाने का मामला शांत नहीं हुआ था। अब इस मामले ने उपभक्ताओं के होश उड़ा दिए हैं।
Published on:
12 Oct 2023 07:27 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
