
Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024: यूपी के मुरादाबाद में चुनाव प्रचार के तहत नुक्कड़ सभा में रुचि वीरा के सामने ही नगर निगम के पार्षद सद्दाम हुसैन ने खुलकर विरोध किया। सद्दाम हुसैन ने माइक पर बोलते हुए कहा कि डॉक्टर एसटी हसन साहब सैय्यद हैं, वो हमारे नवी के परिवार से ताल्लुक रखते हैं। हम सैय्यदों की इज्जत करते हैं उनके लिए गर्दन कटा देंगे।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि अपने आप को तबाह कर देंगे, शहीद कर देंगे, मगर हम उनका अपमान नहीं झेल सकते। आप पूरी लोकसभा में घूमती फिर रही हैं। लेकिन एक बार भी आप एसटी हसन साहब के पास नहीं गईं, आपको जाना चाहिए था। हालांकि इस दौरान सपा प्रत्याशी के समर्थकों ने पार्षद के हाथ से माइक छीन लिया। विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि समाजवादी पार्टी ने केवल मुरादाबाद ही नहीं उत्तर प्रदेश की कई लोकसभा सीटों पर अंतिम समय में अपना उम्मीदवार बदला है।
मुरादाबाद लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने पहले एसटी हसन को टिकट दिया था। लेकिन अंत में रुचि वीरा ने नामांकन दाखिल किया। जिससे पार्टी के कुछ समर्थकों में नाराजगी शुरू हो गई। वहीं रामपुर लोकसभा सीट पर भी टिकट को लेकर विवाद शुरू हो गया। इसके अलावा मेरठ लोकसभा सीट पर भी समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार बदल दिया है। सपा ने आखिरी समय में अतुल प्रधान को मौका दिया है। वहीं बीजेपी की तरफ से अतुल प्रधान के खिलाफ अरुण गोविल चुनाव लड़ रहे हैं।
Published on:
03 Apr 2024 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
