। कभी कभार खेल-खेल में आफत बन आती है ,ऐसा ही कुछ हुआ है दिल्ली में पहली कक्षा में पढने वाले सौरभ के साथ जो गलती से ट्रेन में बैठकर मुरादाबाद आ गया। वो तो भला हो पुलिस का कि ऑपरेशन मुस्कान टीम के हत्थे बच्चा चढ़ गया। यदि किसी गलत गिरोह के हत्थे चढ़ता तो परिजन हमेशा के लिए बच्चे से हाथ धो बैठते। फ़िलहाल बच्चा मुरादाबाद में पुलिस की मुस्कान टीम के पास है और जल्द उसे परिवार वालों को सौंपने का इंतजाम किया जा रहा है।