9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ऑपरेशन स्माइल ने दिल्ली के सौरभ के परिवार को दी स्माइल

पुलिस ने बच्चे से पूछताछ के दौरान उसके स्कूल के नाम को गूगल में सर्च कर लगाया पैरेंट्स का पता

2 min read
Google source verification

image

archana kumari

Jul 26, 2016

opertaion smile

opertaion smile

मुरादाबाद
। कभी कभार खेल-खेल में आफत बन आती है ,ऐसा ही कुछ हुआ है दिल्ली में पहली कक्षा में पढने वाले सौरभ के साथ जो गलती से ट्रेन में बैठकर मुरादाबाद आ गया। वो तो भला हो पुलिस का कि ऑपरेशन मुस्कान टीम के हत्थे बच्चा चढ़ गया। यदि किसी गलत गिरोह के हत्थे चढ़ता तो परिजन हमेशा के लिए बच्चे से हाथ धो बैठते। फ़िलहाल बच्चा मुरादाबाद में पुलिस की मुस्कान टीम के पास है और जल्द उसे परिवार वालों को सौंपने का इंतजाम किया जा रहा है।


देखें वीडियो-




दरअसल पुरे उत्तर प्रदेश में चल रहे आपरेशन मुस्कान के दूसरे सीरिज में मुरादाबाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को एक बड़ी सफलता मिली है। ऑपरेशन मुस्कान 1जुलाई से 31जुलाई तक जारी रहेगा। दरअसल ऑपरेशन मुस्कान की टीम को दिल्ली से आती ट्रेन में लावारिस बच्चा मिला जिसे मुरादाबाद जी आर पी ने मुरादाबाद स्टेशन पर उतार लिया। पूछ ताछ के दौरान बच्चे ने अपना नाम सौरभ पिता का नाम सुनील कुमार बताया साथ ही उसके ट्रेन में आने का कारण बड़ा चौका देने वाला रहा।


जब ट्रेन से मुरादाबाद आने का सुनाया किस्सा


8 साल का सौरभ थाना पालम के राज नगर में रेल स्टेशन के पास अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था गेंद खड़ी ट्रेन के उस पार चली गयी। फील्डिंग कर रहा सौरभ गेंद उठाने के लिए खड़ी ट्रेन के अंदर घुसा ही था की ट्रेन चल दी और वो ट्रेन में ही रह गया। ट्रेन में चल रही ऑपरेशन मुस्कान की टीम ने बच्चे को लवारिस देख पूछा तब सारा मामला सामने आ गया। फिलहाल सौरभ को मुरादाबाद चाइल्ड केयर सामाजिक संस्था की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। जहां बच्चे की अच्छे से देख रेख की जा रही है। वहीं, इस बात की सूचना दिल्ली सम्बंधित थाने को दे दी गई है। जहां से मासूम बच्चे के परिजन अपने मासूम को लेने के लिये दिल्ली से मुरादाबाद आ रहे हैं।


बच्चे के स्कूल के नाम से लगाया घर का पता


पुलिस ने जब सौरभ से उसके परिवार के बारे में पुछा तो वह सिर्फ पापा का नाम बता पाया पर उसी दौरान उसने अपने स्कूल का नाम टाइनी ताउट्स बताया। जिस पर पुलिस ने गूगल पर सर्च किया तो उसका पता मालूम चला और स्कूल में फोन कर बच्चे के बारे में व उसके परिवार और पते की जानकारी जुटाई गई। पुलिस के मुताबिक सौरभ की गुमशुदगी दिल्ली के पालम थाने में दर्ज है और जल्द ही उनसे सम्पर्क कर परिवार को बुलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें

image