
Moradabad Airport News Today
Moradabad Airport News Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से थोड़ी देर में मुरादाबाद एयरपोर्ट (Moradabad Airport) का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। पीएम आजमगढ़ हवाई अड्डे से प्रदेश के 5 और देशभर के 14 एयरपोर्ट का आज उद्घाटन करने वाले हैं। मुरादाबाद में इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा। मुरादाबाद हवाई अड्डे को लोकार्पण के लिए खास तौर पर सजाया गया है। यहां बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से हवाई अड्डे पर अतिथियों के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। पहले चरण में मुरादाबाद एयरपोर्ट (Moradabad Airport) से 19 सीटर विमान उड़ान भरेगा। इसके लिए तैयारियां और रिहर्सल पूरा कर लिया गया है।
लोकार्पण की तारीख घोषित होने के बाद आखिरकार मुरादाबाद हवाई अड्डे से फ्लाइट की बुकिंग भी शुरू हो गई है। लोगों को फ्लाइट की तारीख से एक दिन पहले पहुंच कर टिकट लेना होगा। एयरलाइन कंपनी ने इसकी घोषणा की है। हालांकि ऑनलाइन बुकिंग अभी शुरू नहीं हो पाई है। हवाई अड्डे पर फ्लाईबैक के स्टाफ ने चेक एनकाउंटर व सिस्टम 15 दिन पहले ही इंस्टॉल कर लिए थे।
अब सीआरएस (कस्टमर रिजर्वेशन सर्विस) शुरू कर दी गई है। फ्लाईबैक कंपनी के प्रबंधन ने स्टाफ की ड्यूटी निर्धारित कर दी है। शिफ्ट के अनुसार चेक इन काउंटर व बुकिंग काउंटर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुरादाबाद से लखनऊ तक का किराया 1048 रुपये निर्धारित किया गया है। जोकि मुरादाबाद से लखनऊ तक राजधानी एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच के किराये से भी कम है।
राजधानी एक्सप्रेस के 3 एसी कोच में लखनऊ तक 1065 रुपए का टिकट है। एयरलाइन कंपनी ने सस्ते किराए से लोगों का ध्यान आकर्षित किया। वर्तमान समय में एयर टरबाइन फ्यूल के दाम कम होना इसका मुख्य कारण है। क्योंकि एयरलाइन कंपनी का खर्च व किराया 45 प्रतिशत तक एयर टरबाइन फ्यूल के दामों पर निर्भर करता है।
Published on:
10 Mar 2024 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
