10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ससुराल से लौट रहा था,रस्ते में मिला दोस्त,फिर कर डाला दोस्त का ये हाल

बीते रविवार को एक युवक के साथ हुई लूट का खुलासा किया है। पुलिस ने घटना में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
moradabad

ससुराल से लौट रहा था,रस्ते में मिला दोस्त,फिर कर डाला दोस्त का ये हाल

मुरादाबाद: जनपद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है,जिसमें उसने बीते रविवार को एक युवक के साथ हुई लूट का खुलासा किया है। पुलिस ने घटना में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गयी रकम व दो बाइकों के साथ गिरफ्तार किया है। यही नहीं पुलिस ने इनके पास से हथियार भी बरामद किये हैं।

पतजंलि आयुर्वेद फूड पार्क बनाने के लिए हाईकोर्ट से बाबा रामदेव को मिली राहत

ये था मामला

मैनाठेर थाना क्षेत्र में 21 अक्टूबर की रात नादिर अली निवासी मूंडापाण्डेय ने अपने साथ क्षेत्र के गांव फत्तेपुर खडंजा के पास एक लाख 45 लाख रूपए और अपाचे बाइक लूटने का आरोप तीन अज्ञात बदमाशों पर लिखाया था। जिससे पूरे इलाके में हडकंप मच गया। एसपी देहात उदय शंकर सिंह ने थाना पुलिस को जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे। जिस पर पुलिस ने मैनाठेर के जुनैद.शाकिर,मेहराज और फईम को गिरफ्तार करते हुए लूट की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया।

शताब्दी ट्रेन हो सकती है बंद, आ गई 'Semi Bullet Train', जानिए इसकी स्पीड, तस्वीरें देख कहेंगे 'वाह'

इसलिए की वारदात

एसपी देहात उदय शंकर सिंह ने बताया कि ये सभी आरोपी आदतन अपराधी नहीं हैं। इसमें मुख्य आरोपी जुनैद जोकि वादी नादिर को पहले से जानता था। जुनैद की ससुराल कुन्दरकी में है। वहां उसका इन दिनों पत्नी से कुछ विवाद चल रहा था। 21 अक्टूबर को वो कुन्दरकी से लौट रहा था तभी रस्ते में नादिर मिल गया। दोनों ने साथ चाय नाश्ता किया और फिर जुनैद को जब पता चला कि नादिर के पास करीब डेढ़ लाख रुपये हैं तो उसे रात में साथ रुकने के लिए राजी कर लिया। इतने में उसने अपने साथी फईम,शाकिर और मेहराज को बुला लिया। और नादिर के साथ लूटपाट कर उसे जंगल में छोड़ दिया।

अपहरण के आरोप में पुलिस ने 4 लोगों को भेजा जेल, 12 दिन बाद लौटे गायब शख्स ने बताई यह सच्चाई

कुबूला जुर्म

पुलिस की पूछताछ में जुनैद ने बताया कि उसके मन में रुपये देखकर लालच आ गया था। जिस कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया। फ़िलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। वहीँ घटना के बाद पीड़ित और उसके गांव में भी सब हैरान है कि दोस्ती होने के बाद भी जुनैद ने इस घटना को कैसे अंजाम दे दिया।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग