
मुरादाबाद: बिलारी थाना पुलिस ने अंतरराज्य स्तर पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी की बाइकों का जखीरा व एक कार सहित जेवरात बरामद किया है।
गन्ने के खेत में छिपाते थे
पुलिस लाइन में हुई प्रेस वार्ता में बोलते हुए एसपी देहात उदय शंकर सिंह ने बताया कि बिलारी थाना पुलिस में सलीम, रुवाब, जुनेद व गुलाम नबी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश पिछले काफी समय से बाइक चोरी व मकानों तथा दुकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। सभी बदमाश चुराई गई बाइकों को एक गन्ने के खेत में छुपा कर रखते थे। पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर गन्ने के खेत से चोरी की 14 मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, एक कार, सोने चांदी के जेवर, लगभग 2 हज़ार की नकदी व चोरी की मोटरसाइकिल के पार्ट्स बरामद हुए हैं। के सभी लोग भाई के चुराकर कम दामों में अन्य जनपदों में भेज दिया करते थे।
Published on:
19 Sept 2019 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
