
मुरादाबाद: जनपद के कुन्दरकी थाना क्षेत्र में रेप के झूठे मुकदमे में एक युवक को फंसाने का मामला सामने आया है। जिसमें जांच के बाद पुलिस ने शिकायत करने वाली मां-बेटी को ही जेल भेज दिया है। दोनों पक्षों में पैसे के लेनदेन का मामला था, जिसके बाद युवती ने अपने साथ रेप का मुकदमा दर्ज करवाया था।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक भोली पत्नी मासूम अली निवासी ग्राम हाथीपुर चित्तू ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी। बताया था कि बीते साल 27 मार्च को शकीला पत्नी रईस निवासी ग्राम हाथीपुर चित्तू थाना कुंदरकी ने पैसे के लेन-देन में हुए झगड़े में अपनी बेटी को हथियार बनाते हुए मेरे बेटे नदीम के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे में नदीम को सजा दिलाने के लिए शकीला ने अपनी बेटी निशा को नाबालिग दिखाने के लिए एक स्कूल से फर्जी टीसी बनवाकर विवेचक को दे दी जोकि टीसी पूरी तरह से फर्जी है।
जांच में निकली फर्जी
जब एसएसपी से फर्जी टीसी को लेकर शिकायत की गयी तो उन्होंने मामले की जांच करवाई तो टीसी वास्तव में फर्जी निकली। जहां से टीसी जारी होने का उल्लेख किया गया था उस स्कूल ने भी फर्जी होने की पुष्टि कर दी। इसके बाद ही कुंदरकी पुलिस ने गुरुवार को शकीला व उसकी बेटी निशा पुत्री रईस व शकीला पत्नी रईस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
भेजा गया जेल
इस मामले में एसपी देहात उदयशंकर सिंह ने बताया कि मां बेटी ने झूठा मुकदमा दर्ज करवाया था। इसमें पुलिस ने छानबीन की तो कई ऐसे तथ्य सामने आये जिसमें आरोप निराधार पाए गए। मां-बेटी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजा गया।
Published on:
10 Jan 2020 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
