
मुरादाबाद: बीती नौ जनवरी को शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में निर्यातक के घर में डकैती के प्रयास के मामले में आज पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया । जिसमें उसने तीन सगी बहनों और पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों बहनें मिलकर हनीट्रैप में लोगों को फंसाती थीं, कई मामले इन पर दर्ज थे, वहीँ इनकी एक बहन घटना के वक्त तक निर्यातक के घर नौकरानी बनकर काम कर रही थी। उसकी मुखबिरी पर ही डकैती की योजना बनी थी।
Ghaziabad: एसएसपी ने इंटरव्यू लेने के बाद दरोगाओं को ऑन द स्पॉट बनाया चौकी प्रभारी
ये है मामला
यहां बता दें कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रहने वाले निर्यातक दीपांशु गुप्ता के घर नौ जनवरी को हथियार बंद बदमाशों ने डकैती का प्रयास किया था, लेकिन घर की महिलाओं ने शोर मचाकर बदमाशों को भागने पर मजबूर कर दिया। सीसीटीवी में कैद बदमाशों की तस्वीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो सबसे पहले घर की नौकरानी को लेकर पूछताछ की गई। पुलिस के मुताबिक निर्यातक के घर में पिछले तीन सालों से काम करने वाली नौकरानी शमा परवीन ने अपनी बहन सानिया को घर में आभूषण और नगदी होने की सूचना दी। दोनों बहनों ने अपनी तीसरी बहन साबिन उर्फ ललिता को योजना में शामिल किया और रामपुर के रहने वाले बदमाश बब्बू को डकैती के लिए तैयार किया। शमा परवीन ने घर में रहकर जरूरी सूचनाएं बदमाशों को मुहैया कराई और घर का गेट खुला रखा।
अचानक पहुंचे अधिशासी अधिकारी ने रेलवे स्टेशन के पास मारा छापा तो सामने आया पार्किंग घोटाला- देखें वीडियो
हनीट्रैप में फंसाती थीं
एसपी सिटी अमित कुमार आनंद के मुताबिक पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है और पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके है। पुलिस ने डकैती की योजना बनाने वाली तीनों बहनों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक तीनों बहनों का यह गिरोह लोगों को हनीट्रैप में भी फंसाता था और एक बहन खुद को मीडिया से जुड़ा बताकर पैसा वसूलती थी। उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में भी आरोपियों के खिलाफ मुदकमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने गिरोह के सदस्यों से दो कारें, दो तमंचे,मोबाइल और नगदी बरामद की है।
Published on:
17 Jan 2020 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
