
मुरादाबाद में गोकशी पर पुलिस की कार्रवाई
Moradabad Crime News: मुरादाबाद में गोकशी के फरार आरोपियों और पुलिस के बीच सोमवार देर रात मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो बदमाशों के पैरों में गोली लगने से वे घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि थाना मूंढापांडे और कटघर बॉर्डर के पास चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने जब संदिग्ध बाइक सवारों को रोका, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे दो बदमाश घायल हो गए।
पुलिस ने मौके से गोकशी के आरोपी नावेद और अनवर को गिरफ्तार किया है। हालांकि, उनके तीन अन्य साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाशों के पास से एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल और अवैध तमंचे बरामद किए हैं। एसपी सिटी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से पूछताछ भी की।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे इलाके के करनपुर के रहने वाले हैं। वे पहले भी गोवंशीय पशुओं के कटान की घटनाओं में शामिल रह चुके हैं। फिलहाल, पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में सघन अभियान चला रही है।
Updated on:
25 Mar 2025 08:37 am
Published on:
25 Mar 2025 08:36 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
