
मुरादाबाद:CAA और NRC को लेकर सियासी संग्राम व लोगों का विरोध बढ़ता जा रहा है। जी हां धारा 144 के बावजूद भी जनपद में लोगों ने घरों से बाहर निकलकर इस कानून का विरोध किया। कुन्द्करी में सपा कार्यकर्ताओं ने कड़ाके की ठंड के बावजूद इस बिल के विरोध में अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया। और केंद्र सरकार से इसे वापस लेने की अपील की।
यह भी पढ़ेंमेरठ में सर्राफ की दुकान से लाखों के जेवरों की लूट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए तीन बदमाश, देखें वीडियो
अर्धनग्न हुए
कुन्दरकी से समाजवादी पार्टी विधायक हाजी रिजवान के पुत्र मोहम्मद उवेश और चेयरमैन पति मेहंदी हसन सैकड़ों लोगों के साथ कस्बे में पहुंचे और NO CAB व NO CRB लिखे पोस्टर के साथ प्रदर्शन किया। ये लोग कड़ाके की ठंड में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन कर रहे थे। जिसे देख कर कोई दंग रह गया। प्रदर्शन के दौरान इन लोगों ने कहा कि ये कानून न सिर्फ मुसलमानों बल्कि देश के सभी नागरिकों के लिए खतरनाक है। इसलिए केंद्र सरकार इसे फौरन वापस ले। वहीँ इस दौरान किसी भी हिंसा की खबर नहीं है।
यह भी पढ़ेंCAB के विरोध में प्रदर्शनों को देख बागपत में अलर्ट, पुलिस और पीएसी निकाल रही फ्लैग मार्च
संभल में हुआ प्रदर्शन
इसके साथ ही संभल में भी धारा 144 के बावजूद भी हजारों की संख्या में लोग इस कानून के विरोध में सड़कों पर उतरे, जिसे देख पुलिस प्रशासन के भी हाथ-पैर एक बार को फूल गए। प्रशासन ने सांसद डॉ शाफिकुर्रह्मान बर्क की सभा भले ही रोक ली, लेकिन लोगों को प्रदर्शन से नहीं रोक पाया। फ़िलहाल यहां भी स्थिति सामान्य है। किसी तरह की हिंसा की खबर नहीं है।
Published on:
17 Dec 2019 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
