
UP Weather: यूपी के 32 जिलों में बारिश का अलर्ट
Rain alert in 32 districts of UP: IMD के मुताबिक शनिवार को यूपी के मुरादाबाद, कानपुर, अमेठी, अयोध्या, रायबरेली, बांदा, झांसी, फतेहपुर, हमीरपुर, उन्नाव, वाराणसी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, अमरोहा, रामपुर, गोरखपुर, संभल, बिजनौर और कुशीनगर में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी।
लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार को यूपी का सबसे गर्म जिला बांदा रहा। यहां अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जो बुधवार की अपेक्षा 1.0 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। वहीं, बहराइच में सबसे कम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
22 मार्च को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में 30 से 40 किमी प्रति घंटा और पूर्वी यूपी में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती है। 23 मार्च को पूर्वी यूपी में बारिश होने के आसार है।
Published on:
21 Mar 2025 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
