18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather: यूपी के 32 जिलों में बारिश का अलर्ट, आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी

UP Rain Alert: मौसम विभाग के अनुसार 22 मार्च को पूर्वी यूपी के 32 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने गरज चमक क साथ वज्रपात की भी संभावना जताई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rain alert in 32 districts of UP

UP Weather: यूपी के 32 जिलों में बारिश का अलर्ट

Rain alert in 32 districts of UP: IMD के मुताबिक शनिवार को यूपी के मुरादाबाद, कानपुर, अमेठी, अयोध्या, रायबरेली, बांदा, झांसी, फतेहपुर, हमीरपुर, उन्नाव, वाराणसी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, अमरोहा, रामपुर, गोरखपुर, संभल, बिजनौर और कुशीनगर में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी।

बांदा रहा सबसे गर्म जिला

लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार को यूपी का सबसे गर्म जिला बांदा रहा। यहां अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जो बुधवार की अपेक्षा 1.0 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। वहीं, बहराइच में सबसे कम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

यह भी पढ़ें:30 अप्रैल तक राज्यरानी एक्सप्रेस समेत छह ट्रेनें रद्द, गरीब रथ भी शॉर्ट टर्मिनेट, पढ़ें पूरी खबर

इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का हाल

22 मार्च को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में 30 से 40 किमी प्रति घंटा और पूर्वी यूपी में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती है। 23 मार्च को पूर्वी यूपी में बारिश होने के आसार है।